मामला यह है कि अपनी टीम की तरफ से मैदान पर अभ्यास करने के दौरान उनकी नजर एक भूखे गरीब बच्चे पर पड़ी। वह उसे देखकर इतना द्रवित हुए कि उन्होंने उस बच्चे को अपने पास मैदान में बुला लिया और उसे अपने साथ बैठाकर खाना खिलाया और अपने हाथों से उसे चाय भी पिलाई। इस तस्वीर को उन्होंने सोशल मीडिया पर डाला। इसके बाद यह तस्वीर वायरल हो गई और एक स्वर में सभी उनकी तारीफ कर रहे हैं।
ऐसा रहा है क्रिकेट करियर
एक समय इकबाल अब्दुल्लाह काफी प्रतिभाशाली स्पिनर माने जाते थे। वह टीम इंडिया में शामिल होने के दावेदार भी थे। इंडिया-ए के लिए खेल चुके अब्दुल्लाह ने अभी तक 186 फर्स्ट क्लास विकेट, 121 लिस्ट ए विकेट और 81 टी-20 विकेट ले चुके हैं। वह आईपीएल में तीन टीम कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर बेंगलूरु का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। आईपीएल में उन्होंने 49 मैचों में 40 विकेट लिए हैं और अपनी गेंदबाजी के दम पर कई मैच अपनी टीम को जिता चुके हैं।