scriptIND vs ENG T20 Squad 2025: शुभमन बाहर, शमी अंदर, अक्षर पटेल बने उपकप्तान, इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम का ऐलान | team india sqaud for england t20 series mohammed shami hardik pandya return surya sanju samson included | Patrika News
क्रिकेट

IND vs ENG T20 Squad 2025: शुभमन बाहर, शमी अंदर, अक्षर पटेल बने उपकप्तान, इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम का ऐलान

IND vs ENG T20 Squad 2025: इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। शुभमन गिल को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।

नई दिल्लीJan 11, 2025 / 08:35 pm

Vivek Kumar Singh

IND vs ENG T20 2025 Squad
IND vs ENG T20 Squad 2025: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। टी20 वर्ल्डकप 2024 की चैंपियन भारत को अब विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा की सेवाएं नहीं मिलेंगी। इन तीनों ने टी20 वर्ल्डकप जीतते ही इस छोटे फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। ऐसे में अब उनकी जगह चयनकर्ताओं को दूसरी खिलाड़ी तैयार करने है। वर्ल्डकप के बाद जिम्बाब्वे और श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम को जीत मिली थी लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ उनकी असली परिक्षा होगी।

संबंधित खबरें

इंग्लैंड पूरी ताकत के साथ मैदान पर उतरेगी, जिसकी अगुवाई जोस बटलर कर रहे हैं। टीम में जोफ्रा आर्चर और फिल साल्ट भी हैं। ऐसे में भारतीय चयनकर्ताओं ने भी एक मजबूत टीम उतारने की कोशिश की है। टीम में रिंकू सिंह और अर्शदीप सिंह की जगह पक्की थी लेकिन सबसे बड़ा बदलाव ये है कि शुभमन गिल को टीम से बाहर कर दिया गया है।
भारतीय टीम पहला मुकाबला 22 जनवरी को कोलकाता में खेलेगी। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा। दूसरा मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम, तीसरा मुकाबला राजकोट, चौथा मैच पुणे और सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज का सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्स के टीवी चैनल्स और हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

IND vs ENG T20 सीरीज की लिए भारत

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी , वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर और ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)।

IND vs ENG T20 सीरीज की लिए इंग्लैंड

जोस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियम लिविंगस्टन, आदिल राशिद, साकिब महमूद, फिल साल्ट और मार्क वुड।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs ENG T20 Squad 2025: शुभमन बाहर, शमी अंदर, अक्षर पटेल बने उपकप्तान, इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम का ऐलान

ट्रेंडिंग वीडियो