scriptIPL Records: जब इस भारतीय गेंदबाज ने महज 5 रन खर्च करते हुए चटकाए थे 5 विकेट | ipl unique records part 4: when anil kumble takes 5 wickets vs RR | Patrika News
क्रिकेट

IPL Records: जब इस भारतीय गेंदबाज ने महज 5 रन खर्च करते हुए चटकाए थे 5 विकेट

आईपीएल के अनोखे रिकॉर्ड पार्ट-4, इसमें पेश है उस रिकॉर्ड की जानकारी जिसमें एक भारतीय गेंदबाज ने महज 5 रन खर्च करते हुए 5 विकेट चटकाए।

May 19, 2018 / 12:36 pm

Prabhanshu Ranjan

ipl

IPL Records: जब इस भारतीय गेंदबाज ने महज पांच रन खर्च करते हुए चटकाए थे 5 विकेट

नई दिल्ली। पत्रिका पर चल रही एक विशेष सीरीज (आईपीएल के अनोखे रिकॉर्ड) के पार्ट -4 में आज हम आपको बता रहे एक ऐसे रिकॉर्ड के बारे में जिसके बारे में आप आसानी से विश्वास नहीं कर पाएंगे। लेकिन न केवल ये आईपीएल का एक रिकॉर्ड है, बल्कि वो विराट र्कीतिमान है, जिसे टूटने की उम्मीद बहुत कम है। हालांकि क्रिेकेट में कब क्या हो जाए, कोई कह नहीं सकता। खैर अब बात उस रिकॉर्ड की।

अनोखे रिकॉर्ड पार्ट 3 में आपने पढ़ा- IPL Records: पाकिस्तानी क्रिकेटर का वो बड़ा रिकॉर्ड, जो पिछले 9 साल से टूटा नहीं है

क्या है वो रिकॉर्ड-
ये रिकॉर्ड है गेंदबाजी की, क्या आप कल्पना कर सकते है कि जिस आईपीएल में आमतौर पर गेंदबाज अपने निर्धारित कोटे में 40-50 से 70 रन तक खर्च कर जाते है, उसी में एक बार ऐसा भी वाकया हुआ था, जब एक भारतीय गेंदबाज ने महज पांच रन खर्च करते हुए पांच विकेट चटका दिए।

 

ipl

कौन था वो भारतीय गेंदबाज-
वो भारतीय गेंदबाज और कोई नहीं, दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले हैं। कुंबले ने आईपीएल 2009 में रॉयल चैंलेजर बेंगलोर की ओर से खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ ये कारनामा किया था। भारत में लोकसभा चुनाव होने के कारण इस सीजन का आयोजन दक्षिण अफ्रीका में किया गया था, जहां केपटाउन में 18 अप्रैल 2009 को आरसीबी की भिड़ंत राजस्थान से हुई थी।

अनोखे रिकॉर्ड पार्ट 2 में आपने पढ़ा- IPL Records: ओवर की हर गेंद पर बांउड्री, 11 सालों में मात्र 7 बार हुआ है ऐसा, जानें कौन था बल्लेबाज

लो स्कोरिंग था ये मैच-
आम तौर पर तेज गेंदबाजों के लिए मुरीद माने जाने वाली केपटाउन का यह मुकाबला लो स्कोरिंग साबित हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी की टीम राहुल द्रविड़ के अर्धशतक के दम पर 133 रन बना सकी। इस मैच में राहुल ने विपरित परिस्थिति में बल्लेबाजी करते हुए 48 गेंदों पर 66 रनों की पारी खेली थी।

अनोखे रिकॉर्ड पार्ट 1 में आपने पढ़ा- IPL Records: एक हैट्रिक पाने को तरस जाते हैं गेंदबाज, लेकिन इस खिलाड़ी के नाम हैं 3-3

महज 58 पर सिमट गई थी राजस्थान की पारी-
134 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की पारी इस मैच में महज 58 रन पर सिमट गई थी। आरसीबी की ओर से इस मैच में अनिल कुंबले ने 3.1 ओवर की गेंदबाजी के दौरान महज पांच रन खर्च करते हुए पांच विकेट चटकाए थे। इसमें जंबो का एक ओवर मेडन भी था।

अब तक नहीं हुई बराबरी-
आईपीएल में यह किसी भी भारतीय गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इसके बाद एक मैच में पांच विकेट चटकाने का कारनामा तो कई भारतीय गेंदबाजों (ईशांत शर्मा, अंकित राजपूत, अमित मिश्रा, भुवनेश्वर कुमार और अन्य) ने किया। लेकिन सबसे कम रन खर्च करते हुए पांच विकेट चटकाने का कुंबले का यह रिकॉर्ड अब भी बना हुआ है।

Hindi News / Sports / Cricket News / IPL Records: जब इस भारतीय गेंदबाज ने महज 5 रन खर्च करते हुए चटकाए थे 5 विकेट

ट्रेंडिंग वीडियो