इस सीरीज के पहले अंक में आपने पढ़ा – IPL Records: एक हैट्रिक पाने को तरस जाते हैं गेंदबाज, लेकिन इस खिलाड़ी के नाम हैं 3-3
ओवर की हर एक गेंद पर बांउड्री-
जी हां, आज हम आपको जिस रिकॉर्ड के बारे में बता रहे है, उसमें बल्लेबाज ने एक ओवर की हर एक गेंद को सीमापार के पहुंचाया है। आईपीएल में अबतक इस खास कारनामे को करने का उपलब्धि मात्र सात बल्लेबाजों को ही हासिल है। इस सीजन में आईपीएल के 49वें मैच में राजस्थान रॉयल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने ऐसा किया था। बटलर के सामने युवा गेंदबाज शिवम मावी थे। मावी के इस ओवर में बटलर ने पहली गेंद पर चौका जबकि दूसरी गेंद पर ***** लगाया। फिर तीसरी और चौथी गेंदों पर चौका जमाया। बटलर ने ओवर की पांचवीं गेंद को हवाईमार्ग से सीमारेखा के पार पहुंचाया। जबकि आखिरी गेंद पर बटलर ने चौका लगाया।
पहले कब-कब हो चुका है ऐसा –
आईपीएल में सबसे पहली बार ये कारनामा साल 2008 में हुआ था। तब शेन वॉटसन ने प्रवीण कुमार के एक ओवर की सभी गेंदों को सीमारेखा के पार पहुंचाया था। इसी साल दिल्ली की ओर से वीरेंद्र सहवाग ने डेक्कन चाजर्स के गेंदबाज एंड्रयू साइमंड्स ये कारनामा दोहराया था। इसके बाद साल 2011 में क्रिस गेल ने पी. परमेश्वरन के एक ओवर की हर एक गेंद को बांउड्री पार पहुंचाया था। फिर इसी साल पंजाब की ओर से शॉन मार्श ने जे. वान डर वाथ की गेंदों पर ये कारनामा दोहराया।
साल 2012 में रहाणे ने किया ऐसा-
इस खास कारनामे को साल 2012 में राजस्थान की ओर से अजिंक्य रहाणे ने किया था। तब सामने आरसीबी के गेंदबाज एस अरविंद थे। इसके बाद बटलर से पहले चेन्नई की ओर से सुरेश रैना ने पंजाब के गेंदबाज परविंदर अवाना की जबरदस्त धुनाई करते हुए ओवर की हर एक गेंद को सीमारेखा के पार पहुंचाया था।