रियान पराग ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में बताया कि वह जानते हैं कि लोग मुझसे नफरत क्यों करते हैं? रूल बुक के अनुसार, क्रिकेटर की टी-शर्ट ठीक होनी चाहिए, कॉलर नीचे होने चाहिए। सबकी इज्जत करो। किसी को स्लेज नहीं करो। लेकिन, वह इसके बिलकुल विपरीत हैं। लोगों को कॉलर ऊपर रखने से परेशानी है, मैं च्युइंगगम चबाता हूं, इससे भी समस्या है। कैच पकड़ने के बाद सेलिब्रेट करने से भी प्रॉब्लम है। इतना ही नहीं मैं फ्री टाइम में गोल्फ खेलता हूं तो इससे भी समस्या है।
‘मैं किस परेशानी से गुजरा, इसकी किसी को परवाह नहीं’
पराग ने कहा कि उन्होंने मजे के लिए क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया है। लोगों को ये पच नहीं रहा है कि मैं इतने बड़े लेवल पर क्रिकेट कैसे खेल रहा हूं। लोग समझते हैं कि कि मैं खुशकिस्मत हूं, इसलिए खेल रहा हूं। लेकिन, ऐसा बिलकुल भी नहीं है। रियान ने बताया कि एक समय ऐसा भी था, जब मेरी मां आलोचनाओं से चिंतित थी।
लेकिन, मैंने उनसे कहा कि ये होता रहेगा। आप इंस्टाग्राम और फेसबुक छोड़ दें। मैं किस परेशानी से गुजरा, लेकिन किसी को इसकी परवाह नहीं। रियान ने कहा कि अब वह उस स्थिति में आ गए हैं कि लोग लोग मेरे बारे में क्या सोचते हैं। मुझे ट्रोलर्स की कोई परवाह नहीं। अब कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप क्या करते हो।
Asia Cup से पहले टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी, ये विस्फोटक बल्लेबाज हुआ फिट
विराट कोहली ने दी थी ये सलाह
रियान पराग को मुश्किल वक्त में विराट कोहली ने एक अहम सलाह दी थी। जिसका जिक्र पराग ने इंटरव्यू में करते हुए कहा कि वह पूरी बात तो नहीं बता पाएंगे। कोहली ने कहा था जो चीजें आधे साल तक कारगर थीं, वे कुछ असफलताओं से गलत नहीं हो जाएंगी। आईपीएल में ऐसा होता है। दो मैच खराब होने पर आप खुद से सवाल करने लगते हो। गलती सबसे होती है और मैंने भी कई गलतियां की हैं।