गंभीर के आते ही बदली ये चीजें
कोलकाता नाइट राइडर्स को दो बार अपनी कप्तानी में चैंपियन बनाने वाले गौतम गंभीर की वापसी हुई और इस बार उन्हें मेंटॉर की जिम्मेदारी दी गई। इसके अलावा पिछले कई सालों से रनों के लिए जूझ रहे सुनील नरेन ने फिर से ओपनिंग करना शुरू किया और टीम को कई मुकाबलों में धमाकेदार शुरुआत दी और जीत दिलाई। गौतम गंभीर ने मेंटॉरशिप में उनकी टीम लगातार तीसरी बार प्लेऑफ में पहुंची। इससे पहले वह दो सीजन लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए काम कर रहे थे और दोनों बार टीम अगले दौर में पहुंची।
टॉप 10 में KKR के 4 गेंदबाज
गंभीर आक्रामक रणनीति के साथ मैदान पर उतरते हैं और पहले ही मैच से कोलकाता के खेमे में सबसे बड़ा बदलाव यही दिखा। केकेआर के ओपनर्स इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हैं। गेंदबाजी में तो कोलकाता के सूरमाओं ने अलग ही कहानी लिखी है। टॉप 10 में से 4 गेंदबाज कोलकाता के ही हैं। वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, सुनील नरेन और आंद्रे रसेल मिलकर इस सीजन 64 विकेट हासिल कर चुके हैं।
पिछले दो सीजन से 7वें स्थान पर रही KKR
गंभीर ने इस सीजन पहले ही मैच से आक्रामक क्रिकेट खेलने के इरादे से मैदान पर उतरे और टीम ने पहले ही मुकाबले में 200 से ज्यादा का स्कोर खड़ा किया। कोलकाता ने इस सीजन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, मुंबई इंडियंस, लखनऊ सुपरजायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स को दो-दो बार हराया। टीम ने पिछले दो सीजन से चले आ रहे 7 के चक्रव्यूह हो भी तोड़ा। 2022 और 2023 सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स 7वें स्थान पर रही थी। गंभीर के आते ही टीम की कहानी बदली और टीम ने सबसे पहले अंतिम चार के लिए क्वालीफाई कर लिया है।