scriptIPL History: 16वें संस्करण में कितना बदल जाएगा IPL, टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले जान लें ये बड़े बदलाव | ipl history new rules from opening season to ipl 2024 know all details | Patrika News
क्रिकेट

IPL History: 16वें संस्करण में कितना बदल जाएगा IPL, टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले जान लें ये बड़े बदलाव

साल 2008 में आईपीएल का पहला संस्करण खेला गया था, जहां 8 टीमों ने भाग लिया. उस साल फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर राजस्थान रॉयल्स ने खिताब अपने नाम किया था।

Mar 18, 2024 / 03:55 pm

Vivek Kumar Singh

ipl_2024.jpg
IPL 2024 New Rules Explained: ललित मोदी की देख-रेख में भारत में पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) का आगाज साल 2008 में हुआ। इससे एक साल पहले 2007 में भारत ने टी20 वर्ल्डकप का खिताब जीता और छोटे फॉर्मेट के प्रति रोमांच को देखते हुए भारत में इंडियन क्रिकेट लीग (Indian Cricket league) शुरू हुआ। हालांकि बीसीसीआई ने उस लीग को मान्यता नहीं दी और इंडियन प्रीमियर लीग शुरू हुआ। पहले संस्करण में 8 टीमें शामिल थीं और होम और अवे फॉर्मेट में यह टूर्नामेंट खेला गया। तब से लेकर अब तक भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए त्यौहार माने जाने वाला यहा टूर्नामेंट काफी बदल गया है। चलिए अब तक के सभी बदलावों पर एक नजर डालते हैं।
ये भी पढ़ें: IPL 2024 से पहले विराट कोहली का RCB कैंप में जोरदार स्वागत, देखें 49 सेकंड का ये वीडियो

साल 2008 में आईपीएल का पहला संस्करण खेला गया, जहां 8 टीमों ने भाग लिया। इसमें दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स, राजस्थान रॉयल्स, मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, चेन्नई सुपर किंग्स, डेकेन चार्जर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स शामिल थीं। इसके बाद से इस टूर्नामेंट में कोच्ची, टस्कर्स, पुणे वॉरियर्स, पुणे सुपरजायंट्स, गुजरात लायंस, सनराइजर्स हैदराबाद, लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस की टीमें जुड़ीं। 2024 में 10 टीमें भाग ले रही हैं, जिसमें गुजरात टाइटंस, मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, पंजाब किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, दिल्ली कैपिटल्स, राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स शामिल हैं।
IPL इतिहास का सबसे बड़ा बदलाव

आईपीएल के इतिहास में सबसे बड़ा बदलाव 2023 में हुआ, जब इम्पैक्ट प्लेयर का नियम लागू हुआ। इस नियम के अनुसार टीम टॉस के दौरान प्लेइंग 11 के साथ अपने 5 सब्सटीट्यूट खिलाड़ियों के नाम भी देती है। बल्लेबाजी और गेंदबाजी करने वाली टीमें जरूरत के हिसाब से अपने सब्सटीट्यूट खिलाड़ी का इस्तेमाल कर सकती हैं। सब्सटीट्यूट खिलाड़ी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों कर सकता है।
बदलते आईपीएल में एक और बड़ा बदलाव देखने को मिला, जब मैच खेल रही दोनों टीमों को दोनों पारियों में 2-2 DRS लेने का नियम लागू हुआ। यही नहीं अब बल्लेबाज या गेंदबाज भी नो बॉल और वाइड बॉल के लिए रिव्यू ले सकते हैं। इसके अलावा आईपीएल में कई छोटे छोटे बदलाव हुए हैं, जिससे यह टूर्नामेंट दुनिया का सबसे लोकप्रीय क्रिकेट लीग बन चुका है।
IPL में जो अब तक नहीं बदला

आईपीएल शुरू हुआ तो पहले सीजन में भाग लेने वाली सभी टीमें खिताब जीतना चाहती थीं। तब से लेकर अब तक तीन टीमें ऐसी हैं, जो अब तक सभी 16 संस्करण में भाग ले चुकी हैं लेकिन अपने पहले खिताब के लिए आज भी बेकरार हैं। दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स की टीमें पहले सीजन से अब तक भाग लेती आई हैं लेकिन उनकी किस्मत में खिताब नहीं आया है।

Hindi News / Sports / Cricket News / IPL History: 16वें संस्करण में कितना बदल जाएगा IPL, टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले जान लें ये बड़े बदलाव

ट्रेंडिंग वीडियो