scriptIPL Retention for SRH: भुवनेश्वर कुमार की हो सकती है SHR से छुट्टी, इन 5 खिलाड़ियों को ही रिटेन करेगी सनराइजर्स हैदराबाद? | ipl 2025 retention for srh sunrisers hyderabad likely to release bhuvneshwar kumar and retain abhishek sharma nitish reddy pat cummins | Patrika News
क्रिकेट

IPL Retention for SRH: भुवनेश्वर कुमार की हो सकती है SHR से छुट्टी, इन 5 खिलाड़ियों को ही रिटेन करेगी सनराइजर्स हैदराबाद?

IPL Retention for SRH: आईपीएल 2024 में अपने आक्रामक खेल से लीग की तस्वीर बदलने वाली सनराइजर्स हैदराबाद अगले सीजन के पहले मेगा ऑक्शन में एक बार फिर उसी तरह का फौज तैयार करना चाहेगी।

नई दिल्लीOct 15, 2024 / 03:32 pm

Vivek Kumar Singh

SRH Retention
IPL Retention for SRH: आईपीएल 2024 में अपने आक्रामक खेल से लीग की तस्वीर बदलने वाली सनराइजर्स हैदराबाद अगले सीजन के पहले मेगा ऑक्शन में एक बार फिर उसी तरह का फौज तैयार करना चाहेगी। आईपीएल 2024 में फाइनल मुकाबले से पहले तक हैदराबाद के बल्लेबाजों ने विरोधी गेंदबाजों को इतना कूटा कि कई नए रिकॉर्ड बन गए। फाइनल में उनकी बल्लेबाजी लाइन अप केकेआर के गेंदबाजों के सामने ढह गई और खिताब से चूक गई। इसके बावजूद हैदराबाद के प्रदर्शन को भूलाया नहीं जा सकता है। फ्रेंचाइजी भी उसी तरह की फौज तैयार करने की कोशिश करेगी। हालांकि मेगा ऑक्शन की वजह से आप सिर्फ कुछ खिलाड़ियों को ही रिटेन कर सकते हैं और फिर ऑक्शन में आपको उतरना होगा।
आईपीएल के नए रिटेशन पॉलिसी के तहत एक टीम 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है, इसमें ज्यादा से ज्यादा 2 अनकैप्ड और कम से कम एक अनकैप्ड खिलाड़ी होना चाहिए। ऐसे में हैदराबाद की टीम ज्यादा से ज्यादा 6 खिलाड़ी ही रिटेन कर सकी है और उसके लिए आपको 75 करोड़ रुपए खर्च करने होंगे। एक फ्रेंचाइजी 2 खिलाड़ियों को 18-18 करोड़ में रिटेन करेगी, 2 खिलाड़ियों को 14-14 करोड़ में और फिर एक खिलाड़ी को 11 करोड़ में खरीदना होगा। एक अनकैप्ड खिलाड़ियों 4 करोड़ में रिटेन कर सकती हैं।
इस तरह ऑक्शन से पहले ही फ्रेंचाइजी अगर 6 खिलाड़ी रिटेन कर लेती है तो 120 करोड़ में से 68 करोड़ रुपए खर्च कर देगी और ऑक्शन के समय उनके पास सिर्फ 52 करोड़ रुपए बच जाएंगे। चलिए हम बताते हैं कि सनराइजर्स हैदराबाद किन 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है। सबसे पहले पैट कमिंस और ट्रेविस हेड उनकी रिटेंशन लिस्ट में शामिल हो सकते हैं। इसके बाद ऐडेन मार्करम और हेनरिक क्लासेन को 14-14 करोड में रिटेन कर सकती है। अभिषेक शर्मा और नीतिश कुमार रेड्डी अब कैप्ड खिलाड़ी हो चुके हैं। ऐसे में हैदराबाद अभिषेक शर्मा को रिटेन कर सकती है।

IPL 2024 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम

ग्लेन फिलिप्स (न्यूज़ीलैंड), उपेन्द्र सिंह यादव, हेनरिक क्लासेन (दक्षिण अफ्रीका), अब्दुल समद, एडेन मार्कराम (दक्षिण अफ्रीका), राहुल त्रिपाठी, मयंक अग्रवाल, ट्रैविस हेड (ऑस्ट्रेलिया), अनमोलप्रीत सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, अभिषेक शर्मा, शाहबाज अहमद, सनवीर सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, भुवनेश्वर कुमार, मार्को यानसन (दक्षिण अफ्रीका), पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया), टी. नटराजन, मयंक मारकंडे, उमरान मलिक, वानिंदु हसरंगा (श्रीलंका), जयदेव उनादकट, आकाश सिंह, फजलहक फारूकी (अफगानिस्तान) और जथावेध सुब्रमण्यन।

इन खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है SRH

हेनरिक क्लासेन (दक्षिण अफ्रीका),
एडेन मार्कराम (दक्षिण अफ्रीका),
ट्रैविस हेड (ऑस्ट्रेलिया),
पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया),
अभिषेक शर्मा या नितीश कुमार रेड्डी

ये भी पढ़ें: गभीर के इस चाल से SRH और LSG को हुआ नुकसान! ऑक्शन से पहले KKR को इतने करोड़ का फायदा

Hindi News / Sports / Cricket News / IPL Retention for SRH: भुवनेश्वर कुमार की हो सकती है SHR से छुट्टी, इन 5 खिलाड़ियों को ही रिटेन करेगी सनराइजर्स हैदराबाद?

ट्रेंडिंग वीडियो