इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। विराट कोहली और फाफ डुप्लेसी ने धमाकेदार शुरुआत दी लेकिन चौथे ओवर में डुप्लेसी 12 गेंदों में 25 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद विल जैक्स भी सस्ते में निपट गए। रजत पाटीदार और विराट कोहली ने मोर्चा संभाला और टीम को 100 के पार पहुंचाया। पाटिदार ने मयंक मार्कंडेय के एक ही ओवर में 4 छक्के लगाए और अगले ओवर में अर्धशतक पूरा किया।
पाटिदार 20 गेंदों में 50 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें 5 छक्के और 2 चौके शामिल थे तो विराट कोहली ने भी 51 रन की पारी खेली। विराट ने 43 गेंदों का सामना किया और 4 चौके, एक छक्के की मदद से 51 रन बनाए। 140 के स्कोर तक दोनों बल्लेबाज आउट हो गए। इसके बाद कैमरन ग्रीन ने 20 गेंदों में 37 रन बनाए। कार्तिक और स्वपनिल सिंह ने 6-6 गेंदों में 11-12 रन बनाकर टीम को 206 के स्कोर तक पहुंचा दिया। हैदराबाद के लिए जयदेव उनादकट ने 3 विकेट हासिल किए तो टी नटराजन ने 2 विकेट चटकाए।
स्वपनिल ने SRH के दोनों खतरनाक बल्लेबाजों को किया आउट
207 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की अपने घर में ही शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहले ही ओवर में यश दयाल ने ट्रेविस हेड को आउट कर दिया। अभिषेक शर्मा और एडेन मार्करम भी सस्ते में पवेलियन लौट गए। नितिश रेड्डी को कर्ण शर्मा ने बोल्ड कर हैदराबाद को 5वां झटका दिया। अब्दुल समद को कर्ण शर्मा ने आउट कर हैदराबाद की मुश्किले बढ़ा दी। 85 पर 7 विकेट गंवाने वाली हैदराबाद को शहबाज ने 171 तक पहुंचाया लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। बेंगलुरु के इम्पैक्ट प्लेयर स्वपनिल सिंह ने क्लासेन और मार्करम को आउट किया तो ग्रीन और कर्ण शर्मा ने भी दो दो विकेट चटकाए।