scriptIPL 2024, KKR vs SRH: फूट फूट कर रोया हैदराबाद का ये बल्लेबाज, काव्या मारन की हुई ये हालत, हार के बाद पसरा सन्नाटा | ipl 2024 kkr vs srh highlights rahul tripathi kavya maran heartbreaking pictures goes viral on social media | Patrika News
क्रिकेट

IPL 2024, KKR vs SRH: फूट फूट कर रोया हैदराबाद का ये बल्लेबाज, काव्या मारन की हुई ये हालत, हार के बाद पसरा सन्नाटा

IPL 2024, KKR vs SRH Updates: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर फाइनल में जगह बना ली, जिसके बाद हैदराबाद के खेमे में सन्नाटा छा गया।

नई दिल्लीMay 21, 2024 / 11:52 pm

Vivek Kumar Singh

IPL 2024 KKR vs SRH
IPL 2024 KKR vs SRH Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने अपनी जगह पक्की कर ली है। इस मुकाबले में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हरा दिया, जिसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खेले में निराशा छा गई। टीम के खिलाड़ियों के साथ फ्रेंचाइजी की मालिक काव्या मारन (Kavya Maran) भी उदास हो गईं। सोशल मीडिया पर उनकी कई फोटो वायरल हो रही हैं। इस दौरान राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) की भी फोटो वायरल हो रही है, जिसमें वह पवेलियन की सीढ़ियों पर बैठकर रोते हुए नजर आ रहे हैं।

IPL 2024 Final में पहुंची KKR

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने 19.3 ओवर में ऑलआउट होने के बाद 159 रन बनाए। राहुल त्रिपाठी ने सबसे ज्यादा 55 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और एक छक्का लगाया। वह रनआउट होकर पवेलियन लौटे और इसी बात से नाराज वह पवेलियन की सीढ़ियों पर बैठकर रोते हुए नजर आए। इसके अलावा क्लासेन ने 32 रन और कप्तान पैट कमिंस ने 30 रन बनाया, जिसकी बदौलत सनराइजर्स की टीम जैसे तैसे 159 तक पहुंचने में कामयाब रही।

14वें ओवर में ही जीत गई KKR

कोलकाता नाइट राइडर्स ने 160 रन के लक्ष्य को 14वें ओवर में सिर्फ 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। रहमानुल्लाह गुरबाज और सुनील नरेन ने तूफानी शुरुआत के बाद वेंकटेश और कप्तान श्रेयस अय्यर ने गदर मचाया और 14वें ओवर में ही सिर्फ 2 विकेट गंवाकर मैच अपने नाम कर लिया। अब कोलकाता की टीम खिताबी मुकाबले में 26 मई को मैदान पर उतरेगी तो सनराइजर्स हैदराबाद की टीम दूसरे क्वालीफायर्स में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु या राजस्थान रॉयल्स का सामना करेगी।

Hindi News/ Sports / Cricket News / IPL 2024, KKR vs SRH: फूट फूट कर रोया हैदराबाद का ये बल्लेबाज, काव्या मारन की हुई ये हालत, हार के बाद पसरा सन्नाटा

ट्रेंडिंग वीडियो