पारी की शुरुआत करने उतरे विराट कोहली और फाफ डुप्लेसी ने टीम को अच्छी शुरुआत दी। एक तरफ डुप्लेसी तेजी से रन बना रहे थे तो दूसरी ओर कोहली ने मोर्चा संभाला हुआ था। पांचवें ओवर की तीसरी गेंद पर डुप्लेसी ने हवाई शॉट लगाने की कोशिश की लेकिन मुस्तफिजुर रहमान ने गेंद ऑफ स्टंप के बाहर रखा और लेंथ थोड़ी छोटी की जिससे गेंद बल्ले के बीच में नहीं लगी और बाउंड्री लाइन पर खड़े रचिन रविंद्र ने कैच लपककर उनकी पारी का अंत किया।
कोहली और ग्रीन भी आउट इसके बाद रजत पाटीदार तीसरी गेंद पर उसी ओवर में आउट हो गए और खाता भी नहीं खोल सके। अगले ओवर की तीसरी गेंद पर ग्लैन मैक्सवेल पहली गेंद पर आउट हो गए। दीपक चाहर की सीम होती गेंद पर मैक्सवेल ने बल्ला लगाया और विकेट के पीछ एमएस धोनी ने कोई गलती नहीं की। खबर लिखे जाने तक बेंगलुरु ने अपने 5 विकेट गंवा दिए हैं और सिर्फ 78 रन बने हैं। विराट कोहली 21 रन बनाकर आउट हुए तो कैमरन ग्रीन 18 रन ही जोड़ पाए।
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिचेल, रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, महेश तिक्षणा, मुस्तफिजुर रहमान, तुषार देशपांडे। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन
फाफ डुप्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अनुज रावत, कर्ण शर्मा, अल्ज़ारी जोसेफ, मयंक डागर और मोहम्मद सिराज।