IPL 2024: मयंक ने मचाया गदर
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम मयंक यादव का है।
लखनऊ सुपरजांयट्स भले ही प्लेऑफ की रेस ले बाहर होने के कगार पर खड़ी है और किसी चमत्कार के होने का इंतजार कर रही है लेकिन इस टीम ने भारतीय टीम को भविष्य का एक ऐसा गेंदबाज दिया है, जिससे आने वाले समय में दुनिया से धाकड़ बल्लेबाज भी कांपेंगे। मयंक यादव लगातार 150 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं और उन्होंने इस सीजन लखनऊ के लिए कहर बरपा कर दिखा भी दिया कि उनकी क्षमता क्या है।
राजस्थान रॉयल्स के रियान पराग भले ही कई सालों से आईपीएल खेल रहे हैं लेकिन इस साल जो चमक बिखेरी है वह अब तक गायब थी। इस प्रदर्शन ने उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी जाने वाली दावेदार खिलाड़ियों की लिस्ट में भी शामिल कर दिया था। हालांकि उन्हें चुना नहीं गया। पंजाब किंग्स के शशांक सिंह ने भी इस सीजन धमाकेदार प्रदर्शन किया और कई मैचों का रुख पलटा। शशांक अब भारतीय टीम के चयनकर्ताओं की नजर में तो रहेंगे ही साथ ही अगले सीजन पंजाब किंग्स के मुख्य खिलाड़ियों में शामिल होंगे।
अभिषेक आने वाले समय के स्टार
सनराइजर्स हैदराबाद के अभिषेक शर्मा ने इस सीजन अपनी बेखौफ बल्लेबाजी से सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। उन्होंने इस सीजन कई मैचों में 200 से अधिक की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं और मीडिल ओवर में गेंदबाजी करने की क्षमता उन्हें आने वाले भारतीय टीम में जगह दिलाने में मदद कर सकती है। कोलकाता नाइट राइडर्स के हर्षित राणा पहले ही मैच में छा गए थे और उन्होंने लगातार धमाल मचाया। उनकी सटीक लाइन और लेंथ बल्लेबाजों की मुश्किलें बढ़ाती हैं और आने वाले समय का स्टार भी बताती हैं।