बीसीसीआई का नियम न मानकर इस खिलाड़ी ने मोल ले ली मुसीबत
नवदीप सैनी टीम में नया चेहरा
धोनी की जगह ऋषभ पंत वनडे और टी20 के अलावा टेस्ट टीम में भी चुने गए हैं। हालांकि बैकअप के तौर पर रिद्धिमान साह की भी वापसी हुई है। अजिंक्य रहाणे की भी टेस्ट टीम में जगह बन गई है। इसके अलावा वनडे और टी20 सीरीज के लिए नवदीप सैनी और दीपक चाहर टीम में नया चेहरा हैं। दीपक चाहर का वनडे डेब्यू हो चुका है, लेकिन नवदीप सैनी पहली बार टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
हार्दिक पांड्या वेस्टइंडीज दौरे से हुए बाहर
वनडे टीम में मनीष पांडे की भी वापसी हुई है। टी20 टीम में राहुल चाहर को भी शामिल किया गया है, जो कि दीपक चाहर के भाई हैं। इसके अलावा हार्दिक पांड्या वेस्टइंडीज दौरे से बाहर हो गए हैं। माना जा रहा है कि पीठ दर्द की वजह से हार्दिक पांड्या को आराम दिया गया है। वहीं वर्ल्ड कप के शुरुआती तीन मैच खेलने के बाद टूर्नामेंट से बाहर हुए शिखर धवन को टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली है। हालांकि वो वनडे और टी20 में खेलते हुए नजर आएंगे।
वनडे टीम: शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, केदार जाधव, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद और नवदीप सैनी
टी20 टीम: शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, क्रुणाल पांड्या, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल चाहर, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, दीपक चाहर और नवदीप सैनी
टेस्ट टीम: विराट कोहली, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रिद्धिमान साह, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव