रोहित शर्मा ने बताया कि टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में संभवत: बदलाव नहीं होगा। ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ की एक रिपोर्ट के अनुसार रोहित शर्मा ने कहा है कि हमें डोमिनिका की पिच और कंडीशन के बारे में जानकारी पहले से थी। लेकिन, त्रिनिदाद में बारिश को लेकर कोई क्लियरिटी नहीं है। इसलिए मुझे नहीं लगता है कि प्लेइंग 11 में कोई बड़ा बदलाव किया जाएगा। हालांकि यहां की कंडीशन और पिच के हिसाब से फैसला लिया जाएगा।
कप्तान ने की खिलाडि़यों की तारीफ
रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में टीम इंडिया के खिलाड़ियों की तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि आज या कल बदलाव जरूर होगा, लेकिन वह हैं कि खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया। जीत में खिलाड़ियों की अहम भूमिका होती है। इसलिए टीम में उनकी भूमिका भी स्पष्ट की जाती है। इसके बाद वे कैसी तैयारी और प्रदर्शन करते हैं, ये उन पर निर्भर होता है।
इरफान पठान का बड़ा खुलासा, बोले- नमस्ते नहीं करने पर कोच बनने से रोक रहा ये दिग्गज
पहले टेस्ट में किया था शानदार प्रदर्शन
बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में भारत ने 421 रन बनाकर पहली पारी घोषित की थी। यशस्वी जायसवाल ने शानदार 171 रनों की पारी खेली थी। वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने भी 103 रन की शतकीय पारी खेली थी। वहीं विराट कोहली ने 76 रन बनाए थे और वह शतक से चूक गए थे। वहीं, कैरेबियाई टीम पहली पारी में 150 रन और दूसरी पारी में 130 रन ही बना सकी थी। आर अश्विन ने दोनों पारियों में कुल 12 विकेट अपने नाम किए थे।