पहले टेस्ट के पहले दिन बारिश होने की संभवना हैं। विंडसर पार्क में पहले टेस्ट के पहले दिन में मौसम का अधिकतम तापमान करीब 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान करीब 26 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद जताई जा रही है। इसके अलावा मुकाबले के दिन काफी तेज हवाएं चल सकते हैं, जिसकी रफ्तार करीब 24 प्रित घंटा हो सकती हैं। हालांकि पहले दिन बारिश होनी की संभावना करीब 60 प्रतिशत हैं, जबकि बाकी के दिन दिन बीच-बीच में बारिश होने की संभावनी हैं। इस टेस्ट मैच के आखिरी दिन भी तेज बारिश देखने को मिलेगी।
विंडसर पार्क टेस्ट आंकड़े और रिकॉर्ड
मैच : 5
वेस्टइंडीज जीता: 1
मेहमान टीम जीती: 3
मैच ड्रा: 1
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच: 2
दूसरे बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच: 2
उच्चतम टीम टोटल: 2013 में वेस्ट इंडीज बनाम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 381/4
सबसे कम टीम टोटल: 2013 में जिम्बाब्वे ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ 141 ऑल आउट
पहली पारी का औसत स्कोर: 246
दूसरी पारी का औसत स्कोर: 302
तीसरी पारी का औसत स्कोर: 222
चौथी पारी का औसत स्कोर: 159
उच्चतम व्यक्तिगत स्कोर: एडम वोजेस (ऑस्ट्रेलिया) – 2015 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ नाबाद 130 रन
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी पारी: देवेन्द्र बिशू (वेस्टइंडीज) – 2015 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 80 रन देकर 6 विकेट
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी मैच: शेन शिलिंगफोर्ड (वेस्टइंडीज) – 2013 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 93 रन देकर 10 विकेट
सर्वाधिक रन: शिवनारायण चंद्रपॉल (वेस्टइंडीज) – 5 पारियों में 384 रन, अर्द्धशतक: 19
सर्वाधिक अर्द्धशतक: शिवनारायण चंद्रपॉल (वेस्टइंडीज) – 2
सर्वाधिक शतक: शिवनारायण चंद्रपॉल (वेस्टइंडीज) – 2
सर्वाधिक विकेट: शेन शिलिंगफोर्ड (वेस्टइंडीज) – 4 पारियों में 20 विकेट
सर्वाधिक 10 विकेट मैच: शेन शिलिंगफोर्ड (वेस्टइंडीज) – 1
सर्वाधिक 5 विकेट पारी: शेन शिलिंगफोर्ड (वेस्टइंडीज) – 3
टेस्ट सीरीज के लिए दोनों टीमें
टीम इंडिया- रोहित शर्मा (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), शुबमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी।
वेस्टइंडीज टीम (पहला टेस्ट)- क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड (उप-कप्तान), एलिक अथानाज़, टैगेनारिन चंद्रपॉल, रहकीम कॉर्नवाल, जोशुआ दा सिल्वा, शैनन गेब्रियल, जेसन होल्डर, अल्ज़ारी जोसेफ, किर्क मैकेंज़ी, रेमन रीफ़र, केमर रोच, जोमेल वारिकन। यात्रा भंडार: टेविन इमलाच, अकीम जॉर्डन