scriptIND vs USA: भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, ये दिग्गज चोट के चलते प्लेइंग 11 से बाहर | India vs United States, T20 world cup 2024: Rohit sharma won the toss chose to bowl no Monank Patel | Patrika News
क्रिकेट

IND vs USA: भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, ये दिग्गज चोट के चलते प्लेइंग 11 से बाहर

इस मैच में अमेरिका के नियमित कप्तान मोनांक पटेल नहीं खेल रहे हैं और उनकी जगह आरोन जोंस टीम की कमान संभाल रहे हैं। भारतीय टीम ने इस मुकाबले के लिए प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है और पिछले दो मैचों में खेल रही टीम के साथ ही आगे बढ़ने का फैसला किया है।

नई दिल्लीJun 12, 2024 / 07:42 pm

Siddharth Rai

United States vs India, T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 25वां मुक़ाबला भारत और अमेरिका के बीच खेला जा रहा है। न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच में अमेरिका के नियमित कप्तान मोनांक पटेल नहीं खेल रहे हैं। ऐसे में उनकी जगह एरॉन जोन्स कमान संभाल रहे हैं।

भारत ने इस मैच के लिए अपनी प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं अमेरिका को दो बदलाव करना पड़ा है। मोनांक चोटिल हो गए हैं उनकी जगह पाकिस्तानी मूल के शायन जहांगीर को इस मैच में खेलने का मौका मिला है। वहीं शाडले वान सालविक को नोस्तुश केंजिगे की जगह प्लेइंग 11 में चुना गया है।

दोनों टीम इस मैच को जीतकर सुपर 8 में जगह बनाना चाहेंगी। भारत ने अपने पहले मुक़ाबले में आयरलैंड को 8 विकेट से और पाकिस्तान को 6 रनों से हराया है। वहीं अमेरिका ने पहले मुक़ाबले में कनाडा को 7 विकेट से और पाकिस्तान को सुपर ओवर में हराया है। दोनों के चार -चार अंक हैं और टेबल के पहले और दूसरे स्थान पर बनी हुई हैं। भारत का नेट रन रेट +1.455 है। वहीं अमेरिका का नेट रन रेट +0.626 है।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारतः
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।

अमेरिकाः आरोन जोंस (कप्तान), स्टीवन टेलर, शायन जहांगीर, आंद्रियस गोउस (विकेटकीपर), नीतीश कुमार, कोरी एंडरसन, हरमीत सिंह, शाडले वान सालविक, जसदीप सिंह, सौरव नेत्रावल्कर, अली खान।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs USA: भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, ये दिग्गज चोट के चलते प्लेइंग 11 से बाहर

ट्रेंडिंग वीडियो