डरबन के मौसम का हाल –
डरबन में पिछले कुछ दिनों से बारिश हो रही है। ऐसे में इस मैच में बारिश खलल डाल सकती है। एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार आज डरबन में बारिश होने के 40 प्रतिशत सभवना है। स्थानीय समयानुसार यह मैच शाम 5 बजे से खेला जाना है। हालांकि उस समय बारिश की संभावना कम है। इसके अलावा डरबन में तेज तूफान का भी अनुमान है। ऐसे में बारिश मैच में खलल डाल सकती है। हेड टू हेड –
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक 27 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेले गए हैं। इसमें से भारत ने 15 में जीत हासिल की है, जबकि 11 में उसे हार झेलनी पड़ी है। दोनों टीमों के बीच आखिरी टी20 मैच 29 जून 2024 को ब्रिजटाउन में खेला गया था। उस मैच में भारत ने 7 रन से जीत हासिल कर वर्ल्ड कप जीता था। इनमें से दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर खेले गये नौ मैचों में से भारतीय टीम ने छह मैच जीते और तीन में उसे हार का सामना करना पड़ा है।
पिच का हाल –
इस मैदान की पिच का मिजाज समझना बड़ा ही मुश्किल रहा है। इस मैदान पर 18 अंतरराष्ट्रीय टी20 मुकाबले हो चुके है। इस मैदान में पहली पारी में औसत स्कोर 153 रन और दूसरी पारी में औसत स्कोर 135 रन पर आ जाता है। इस मैदान पर नौ बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है और आठ बार दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने बाजी मारी है। एक मुकाबले का कोई परिणाम नहीं निकल सका।