script3 भारतीय खिलाड़ी जो इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में अकेले दम पर मैच पलट कर जीत दिला सकते हैं | india vs england odi series three players change game suryakumar yadav shikhar dhawan | Patrika News
क्रिकेट

3 भारतीय खिलाड़ी जो इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में अकेले दम पर मैच पलट कर जीत दिला सकते हैं

भारत और इंग्लैंड के बीच 12 जुलाई से तीन मैचों की T20 सीरीज शुरू होने जा रही है। कल दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा, T20 सीरीज भारत में 2-1 से जीती थी तो वनडे सीरीज में भी भारतीय टीम जीत दर्ज करना चाहेगी। इस आर्टिकल में जानिए कौन-से वे तीन खिलाड़ी है जो इंग्लैंड को हराने में भारत की मदद करेंगे

Jul 11, 2022 / 03:47 pm

Mohit Kumar

Suryakumar Yadav

Suryakumar Yadav

India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज के बाद वनडे सीरीज शुरू होने जा रही है। 12 जुलाई को दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला ओवल मैदान लॉर्ड्स में खेला जाएगा। इस मुकाबले में भारतीय टीम जीत दर्ज कर तीन मैचों की वनडे सीरीज में बढ़त बनाना चाहेगी। साथ ही इस मैच में भारतीय टीम के कुछ शानदार खिलाड़ियों की वापसी हो रही है जैसे शिखर धवन और मोहम्मद शमी। लेकिन इनके अलावा भी हम आपको ऐसे तीन खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं जो इंग्लैंड को वनडे सीरीज हराने में भारत की मदद करेंगे
1) सूर्यकुमार यादव

हाल में ही इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने कमाल का प्रदर्शन किया था। उन्होंने 117 रनों की शानदार पारी खेली और भारत की तरफ से T20 क्रिकेट में शतक लगाने वाले छठे बल्लेबाज बने थे। हालांकि भारत यह मैच 17 रनों से हार गया लेकिन सूर्यकुमार की इस पारी की चर्चा दूर-दूर तक हुई, सूर्यकुमार वनडे टीम का हिस्सा है। अगर इनका प्रदर्शन अच्छा रहा तो भारत इंग्लैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करेगी।

यह भी पढ़ें

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ 12 जुलाई से वनडे सीरीज की शुरुआत, करीब एक साल बाद विराट, बुमराह, रोहित दिख सकते हैं एक साथ खेलते हुए

suryakumar_yadav_odi.jpg

2) हार्दिक पांड्या

भारतीय ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या इन दिनों कमाल कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं। वह गेंद और बल्ले से हर मैच में टीम को अच्छा प्रदर्शन कर कर दे रहे हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज, आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों की T20 सीरीज, साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ भी उन्होंने गेंद और बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया है। हार्दिक पांड्या टीम इंडिया में फिनिशर की भूमिका निभाते हैं, इस हिसाब से अगर हार्दिक का बल्ला चला तो इंग्लैंड को हारने से कोई नहीं रोक सकता
hardik_pandya_odi.jpg

3) शिखर धवन

दिग्गज लेफ्ट हैंड बल्लेबाज शिखर धवन की वनडे टीम में 1 साल बाद वापसी हुई है। शिखर धवन और रोहित शर्मा की जोड़ी पर इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम को वनडे में अच्छी शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी होगी। एक समय वनडे में रोहित और धवन की जोड़ी सबसे ज्यादा सफल जोड़ी थी, जिन्होंने लगभग 3000 से ज्यादा रन बनाए। धवन के वनडे के आंकड़े भी लाजवाब है, 149 मैच खेलते हुए उन्होंने कुल 6730 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 17 शतक और 35 अर्धशतक निकले हैं।
shikhar_dhawan_odi.jpg

India ODI Squad Against England 2022: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह , प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।

यह भी पढ़ें

2 खिलाड़ी जिन्होंने 1990 के दशक में किया था क्रिकेट डेब्यू, लेकिन अब तक खेल रहें हैं क्रिकेट

Hindi News / Sports / Cricket News / 3 भारतीय खिलाड़ी जो इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में अकेले दम पर मैच पलट कर जीत दिला सकते हैं

ट्रेंडिंग वीडियो