हाल में ही इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने कमाल का प्रदर्शन किया था। उन्होंने 117 रनों की शानदार पारी खेली और भारत की तरफ से T20 क्रिकेट में शतक लगाने वाले छठे बल्लेबाज बने थे। हालांकि भारत यह मैच 17 रनों से हार गया लेकिन सूर्यकुमार की इस पारी की चर्चा दूर-दूर तक हुई, सूर्यकुमार वनडे टीम का हिस्सा है। अगर इनका प्रदर्शन अच्छा रहा तो भारत इंग्लैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करेगी।
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ 12 जुलाई से वनडे सीरीज की शुरुआत, करीब एक साल बाद विराट, बुमराह, रोहित दिख सकते हैं एक साथ खेलते हुए
2) हार्दिक पांड्या
भारतीय ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या इन दिनों कमाल कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं। वह गेंद और बल्ले से हर मैच में टीम को अच्छा प्रदर्शन कर कर दे रहे हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज, आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों की T20 सीरीज, साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ भी उन्होंने गेंद और बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया है। हार्दिक पांड्या टीम इंडिया में फिनिशर की भूमिका निभाते हैं, इस हिसाब से अगर हार्दिक का बल्ला चला तो इंग्लैंड को हारने से कोई नहीं रोक सकता
3) शिखर धवन
दिग्गज लेफ्ट हैंड बल्लेबाज शिखर धवन की वनडे टीम में 1 साल बाद वापसी हुई है। शिखर धवन और रोहित शर्मा की जोड़ी पर इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम को वनडे में अच्छी शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी होगी। एक समय वनडे में रोहित और धवन की जोड़ी सबसे ज्यादा सफल जोड़ी थी, जिन्होंने लगभग 3000 से ज्यादा रन बनाए। धवन के वनडे के आंकड़े भी लाजवाब है, 149 मैच खेलते हुए उन्होंने कुल 6730 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 17 शतक और 35 अर्धशतक निकले हैं।
India ODI Squad Against England 2022: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह , प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।