scriptLIVE Eng vs Ind: पुजारा का शानदार शतक, भारत को मिली 27 रनों की बढ़त | india vs england fourth test second day live scores and updates | Patrika News
क्रिकेट

LIVE Eng vs Ind: पुजारा का शानदार शतक, भारत को मिली 27 रनों की बढ़त

भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट इस समय साउथहैम्पटन में खेला जा रहा है। आज इस मुकाबले के दूसरे दिन का खेल खेला जा रहा है।

Aug 31, 2018 / 10:43 pm

Prabhanshu Ranjan

pujara

एशियाड 2018: कल भारत और पाकिस्तान के बीच होगा महामुकाबला, जो जीता पदक उसका

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मैच इस समय साउथहैम्पटन में खेला जा रहा है। आज इस टेस्ट के दूसरे दिन का खेल प्रगति पर है। पहले दिन की खेल समाप्ति के समय भारत का स्कोर बिना किसी विकेट के नुकसान का 19 रन था। आज उससे आगे बल्लेबाजी करते हुए भारत ने की पहली पारी 273 रन बना कर ऑल आउट हुई। भारत की ओर से चेतेश्वर पुजारा ने 132 रनों की बेहतरीन पारी खेली। जिसके दम पर भारत के पास 27 रनों की बढ़त हासिल हुई।

तीसरे सत्र में भारत की बल्लेबाजी का हाल-

दूसरे दिन के तीसरे सत्र में भारत को पहला झटका हार्दिक पांड्या के रूप में लगा। पांड्या को मोईन अली ने चार के निजी स्कोर पर आउट किया। इसके बाद मोईन ने दो लगातार गेंदों पर आर. अश्विन और मोहम्मद शमी को आउट करते हुए भारत की मुश्किलें बढ़ा दी है। भारतीय प्रशंसकों की एक मात्र उम्मीद पुजारा पर लगी थी। जिसे पुजारा ने भलीभांति पूरा भी किया। पुजारा ने न केवल अपना 15वां टेस्ट शतक लगाया, जबकि भारत को 27 रनों की बढ़त भी दिलाई।

दूसरे सत्र के खेल का हाल-

दूसरे सत्र के खेल में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। भारत की ओर से इस सत्र में कुल 81 रन बने। जबकि इंग्लैंड को तीन सफलताएं मिली। इस सेशन का पहला विकेट कप्तान विराट कोहली के रूप में मिला। कोहली 46 रन बना कर आउट हुए। कोहली के आउट होने के बाद क्रीज पर आए अजिंक्य रहाणे 11 रन के निजी स्कोर पर स्टोक्स के शिकार बने। विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत बिना खाता खोले आउट हुए।

पहले सत्र के खेल का हाल-

दूसरे दिन के पहले सत्र में भारत को पहला झटका लोकेश राहुल के रूप में लगा। राहुल 19 रन के निजी स्कोर पर स्टूअर्ट ब्रॉड की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए। इसके बाद भारत को दूसरा झटका शिखर धवन के रूप में लगा। धवन 23 रन बना कर स्टूअर्ट ब्रॉर्ड की गेंद पर आउट हुए। हालांकि उसके बाद कोहली और पुजारा के बीच 50 रनों की अच्छी साझेदारी हुई, जो लंच ब्रेक के बाद भी जारी रहेगी।

पहले दिन के खेल का हाल-

इससे पहले बताते चले कि मैच के पहले दिन इंग्लैंड की पहली पारी मात्र 246 रन बना कर सिमट गई थी। इंग्लैंड की पहली पारी में सर्वाधिक स्कोर सैम करन ने बनाए। करन ने विपरित परिस्थिति में 78 रनों की उपयोगी पारी खेली थी। भारत की ओर से कल जसप्रीत बुमराह सबसे सफल गेंदबाज रहे। बुमराह ने इंग्लैंड के तीन बल्लेबाजों को आउट किया।

इंग्लैंड के पास बढ़त-

इस सीरीज में फिलहाल मेजबान इंग्लैंड के पास बढ़त है। सीरीज के दो शुरुआती मुकाबलों में इंग्लैंड की टीम ने जीत हासिल की थी। जबकि तीसरे मुकाबले में भारत ने दमदार वापसी करते हुए इंग्लैंड को 203 रनों के विशाल अंतर से करारी शिकस्त दी थी। ऐसे में चौथे मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है।

Hindi News / Sports / Cricket News / LIVE Eng vs Ind: पुजारा का शानदार शतक, भारत को मिली 27 रनों की बढ़त

ट्रेंडिंग वीडियो