scriptIND vs BAN T20 World Cup : उलटफेर का दावा करने वाली बांग्लादेश के खिलाड़ियों के नाम दर्ज हैं कई रोचक रिकॉर्ड, हल्के में लेना पड़ेगा भारी | india vs bangladesh t20 world cup 2022 interesting records of international cricket in the names of bangladesh players | Patrika News
क्रिकेट

IND vs BAN T20 World Cup : उलटफेर का दावा करने वाली बांग्लादेश के खिलाड़ियों के नाम दर्ज हैं कई रोचक रिकॉर्ड, हल्के में लेना पड़ेगा भारी

India vs Bangladesh T20 world cup 2022 : बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने उलटफेर करने वाला बयान देकर अपने मंसूबे पहले ही जाहिर कर दिए हैं। ऐसे में बांग्लादेश को हल्के में लेना भारत के लिए भारी पड़ सकता है, क्योंकि बांग्लादेश ने अभी तक खेले गए 11 में से एक मैच में भारत हो हराया है। जबकि दो मैच में आखिरी गेंद पर हारी है। यही वजह है कि बांग्लादेश के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट के कई ऐसे रिकॉर्ड दर्ज हैं।

Nov 02, 2022 / 01:30 pm

lokesh verma

india-vs-bangladesh-t20-world-cup-2022-interesting-records-of-international-cricket-in-the-names-of-bangladesh-players.jpg
India vs Bangladesh t20 world cup 2022 : टी20 वर्ल्ड कप में आज टीम इंडिया का मुकाबला बांग्लादेश है। बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने उलटफेर करने वाला बयान देकर अपने मंसूबे पहले ही जाहिर कर दिए हैं। ऐसे में बांग्लादेश को हल्के में लेना भारत के लिए भारी पड़ सकता है, क्योंकि बांग्लादेशी टीम अभी तक खेले गए टी20 के 11 में से एक मैच में भारत हो हरा चुकी है तो दो मैच में आखिरी गेंद पर हारी है। आज जब भारत और बांग्लादेश की टीम एक बार फिर आमने-सामने होगी तो मुकाबला रोचक हो सकता है। बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने हमेशा टीम इंडिया को कड़ी चुनौती दी है। बांग्लादेश ने अच्छा प्रदर्शन कर कई बार भारत को चौंकाया है। यही वजह है कि बांग्लादेश के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट के कई ऐसे रिकॉर्ड दर्ज हैं, जिनके बारे में कम ही लोगों को पता है तो आइये आज हम उन रिकॉर्ड के बार में बताते हैं।
एक मैच में शतक के साथ 10 विकेट लेने का कीर्तिमान

बांग्लादेश के वर्तमान कप्तान शाकिब अल हसन के नाम एक ही टेस्ट मैच में शतक लगाने के साथ 10 विकेट लेने का रिकॉर्ड है। यह कीर्तिमान उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ नवंबर 2014 में बनाया था। उस दौरान शाकिब अल हसन ने टेस्ट मैच की पहली पारी में 137 रन का स्कोर किया था। उसके साथ ही दोनों पारियों में कुल 10 विकेट लिए थे।

वनडे और टेस्ट डेब्यू पर प्लेयर ऑफ द मैच का रिकॉर्ड

बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान के नाम पर टेस्ट और वनडे डेब्यू मैच में प्लेयर ऑफ द मैच जीतने का रिकॉर्ड दर्ज है। मुस्तफिजुर ने जून 2015 में भारत के विरूद्ध पहला वनडे खेला था। इसके बाद उन्होंने जुलाई 2015 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट खेला था।

सबसे कम उम्र में पहले टेस्ट में शतक

बांग्लादेश के बल्लेबाजों मोहम्मद अशरफुल ने 2001 में अपने पहले टेस्ट में शतक जड़ा था। उन्होंने यह मैच श्रीलंका के खिलाफ खेला था। उस दौरान अशरफुल की उम्र महज 17 साल 61 दिन थी। वह सबसे कम उम्र में टेस्ट शतक जड़ने वाले खिलाड़ी हैं।

यह भी पढ़े – शाकिब अल हसन के बयान पर द्रविड़ हुए हंसते-हंसते लोटपोट, फिर कही दिल जीत लेने वाली बात
10वें नंबर पर टेस्ट शतक

बांग्लादेश के नाम 10वें नंबर पर भी शतक लगाने का रिकॉर्ड है। यह रिकॉर्ड 2012 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अबुल हसन ने बनाया था। उस दौरान उन्होंने 113 रन बनाए थे। इससे पहले 10वें नंबर पर शतक लगाने का रिकॉर्ड 1902 में ऑस्ट्रेलिया के रेगी डफ ने 104 रन की पारी खेलकर बनाया था।

एक ही मैच में हैट्रिक के साथ शतक

सोहाग गाजी बांग्लादेश के नाम एक ही टेस्ट में शतक के साथ हैट्रिक लगाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने यह मैच अक्टूबर 2013 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था।

यह भी पढ़े – आज 16 रन बनाते ही कोहली तोड़ देंगे सबसे बड़ा रिकॉर्ड, इस दिग्गज को छोड़ देंगे पीछे

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs BAN T20 World Cup : उलटफेर का दावा करने वाली बांग्लादेश के खिलाड़ियों के नाम दर्ज हैं कई रोचक रिकॉर्ड, हल्के में लेना पड़ेगा भारी

ट्रेंडिंग वीडियो