क्रिकेट

IND vs AUS: भारत अब भी जीत सकता है मेलबर्न टेस्ट, बस अपनानी होगी अजिंक्य रहाणे की यह रणनीति

भारत को अगर ऐसा करना है तो उन्हें पूर्व कप्तान अजिंक्य रहाणे की रणनीति अपनानी होगी। पिछली बार जब भारत ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर आया था। तब गाबा में खेले गए सीरीज के आखिरी मैच में कुछ इसी तरह की परिस्थिति बनीं थी।

नई दिल्लीDec 29, 2024 / 03:38 pm

Siddharth Rai

India vs Australia 4th test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुक़ाबला बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर खेले जा रहे इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 333 रनों की बढ़त बनाते हुए मैच में मजबूत पकड़ बना ली है। ऐसे में यहां से यह टेस्ट या तो ड्रा होगा और या फिर ऑस्ट्रेलिया इसे अपने नाम कर लेगा।

अजिंक्य रहाणे की रणनीति से भारत ने जीता था गाबा

दोनों ही स्थिति में भारत को नुकसान झेलना पड़ेगा और उसके वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फ़ाइनल में पहुंचने की राह और भी मुश्किल हो जाएगी। ऐसे में भारतीय टीम इस मैच को हर हाल में जीतना चाहेगा। भारत को अगर ऐसा करना है तो उन्हें पूर्व कप्तान अजिंक्य रहाणे की रणनीति अपनानी होगी। पिछली बार जब भारत ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर आया था। तब गाबा में खेले गए सीरीज के आखिरी मैच में कुछ इसी तरह की परिस्थिति बनीं थी। तब रहाणे ने भारतीय बल्लेबाजों को आक्रामक रुख अपनाने को कहा था और टीम इंडिया ने मात्र एक दिन में 328 रनों का विशाल लक्ष्य हासिल किया था।

एक दिन में भारत ने चेज़ किए थे 328 रन

बार्डर गावस्कर ट्रॉफी 2020-21 का आखिरी मुक़ाबला ब्रिस्बेन के गाबा में खेला गया था। भारत को मैच के आखिरी दिन जीत के लिए 328 रनों की जरूरत थी। भारतीय टीम ने विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की मदद से इस लक्ष्य को सात विकेट खोकर 97 ओवर में हासिल कर लिया था।

ऋषभ पंत को दिखाना होगा विकराल रूप

ऑस्ट्रेलिया ने कभी नहीं सोचा था कि भारतीय बल्लेबाज मैच के आखिरी दिन इतना बड़ा लक्ष्य हासिल कर सकते हैं। अब मेलबर्न में भी हालत कुछ ऐसे ही हैं। ऐसे में अगर एक बार फिर पंत अपना विकराल रूप दिखाये और गाबा की तरह यहां भी तेजी से बल्लेबाजी करें तो टीम इंडिया यह मैच जीत सकती है।
हालांकि ये इतना आसान नहीं है क्योंकि पंत इस सीरीज में लगातार फ्लॉप चल रहे हैं और उनके बल्ले से अबतक कोई बड़ी पारी नहीं आई है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में पंत ने अबतक चार मैचों की 6 पार‍ियों में 20.66 की मामूली औसत से 124 रन बनाए हैं। इस दौरान वे मात्र एक छक्का ही जड़ पाये हैं। पंत ने पर्थ टेस्ट में 37 और 1 रन बनाए थे। वहीं एडिलेड में खेले गए डे-नाइट टेस्ट में 21 और 28 रन बनाकर आउट हुए थे। गाबा में खेले गए तीसरे टेस्ट में पंत ने मात्र 9 रन बनाए थे। वहीं MCG में खेले जा रहे इस मैच की पहली पारी में वे 28 रन बनाकर आउट हुए थे।

#BGT2025 में अब तक

IND vs AUS 5th Test: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में रचा इतिहास, टूटा करीब 50 साल पुराना रिकॉर्ड

IND vs AUS 5th Test: ऋषभ पंत ने किया रोहित शर्मा के प्लान का खुलासा, बताया क्यों सिडनी टेस्ट से हुए बाहर

गुस्से में कोंस्टास की ओर बढ़े जसप्रीत बुमराह, फिर कोहली और भारतीय टीम ने किया कुछ ऐसा, Video हो गया वायरल

Ind vs AUS 5th Test, Day 1 Highlights: दिन के खेल की आखिरी गेंद पर आउट हुए ख्वाजा, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 9/1; भारत ने पहली पारी में बनाए 185 रन

IND vs AUS Sydney Test, Day 1: ताश के पत्तों की तरह बिखरे भारतीय बल्लेबाज, मात्र 185 पर ढेर हुई टीम, बौलेंड ने झटके चार विकेट

IND vs AUS: वनडे और टी20 के बाद टेस्ट में भी सुपर फ्लॉप यह बल्लेबाज, रोहित-कोहली के साथ क्या इनका भी कटेगा पत्ता?

India vs Australia Sydney Test, Day 1 Tea: टॉप ऑर्डर फिर फ्लॉप, चायकाल तक भारत ने बनाए 107/4, पंत और जडेजा क्रीज़ पर

IND vs AUS: रोहित को टीम से बाहर किए जाने पर टॉस के दौरान ये क्या बोल गए कप्तान बुमराह, भड़का पूर्व क्रिकेटर

सिडनी टेस्ट में बड़ा विवाद, विराट कोहली के कैच पर हुआ ड्रामा, थर्ड अंपायर के फैसले से झल्लाये स्टीव स्मिथ

IND vs AUS: फिर ऑफ स्टम्प के बाहर की गेंद पर हुए विराट कोहली, इस ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज के सामने नहीं चलता बल्ला

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs AUS: भारत अब भी जीत सकता है मेलबर्न टेस्ट, बस अपनानी होगी अजिंक्य रहाणे की यह रणनीति

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.