scriptIND vs AUS day 2 highlights: रोहित-कोहली सब फ्लॉप, भारत पर मंडराया हार का खतरा, 128 रन पर गंवाए पांच विकेट | India vs Australia 2nd test day 2 Highlights: rohit sharma and virat kohli flop Ind lost 5 wickets for 128 | Patrika News
क्रिकेट

IND vs AUS day 2 highlights: रोहित-कोहली सब फ्लॉप, भारत पर मंडराया हार का खतरा, 128 रन पर गंवाए पांच विकेट

IND vs AUS: दूसरे दिन के स्टंप्स तक भारत ने मात्र 128 रन पर पांच विकेट गवां दिये हैं। क्रीज़ पर पंत 28 रन और नीतीश रेड्डी 15 रन बनाकर खेल रहे हैं।

नई दिल्लीDec 08, 2024 / 10:50 am

Siddharth Rai

India vs Australia 2nd test day 2 Highlights: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच एडिलेड ओवल में खेले जा रहे डे -नाइट टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया है। ऑस्ट्रेलिया ने गेंद और बल्ले दोनों से जोरदार प्रदर्शन करते हुए मैच में पकड़ बना ली है। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 337 रन बनाकर 157 रनों की बढ़त हासिल की थी। जवाब में भारतीय टीम लड़खड़ा गई और दिन खत्म होने तक 128 रन पर पांच विकेट गंवा दिए। भारतीय टीम अब भी ऑस्ट्रेलिया से 29 रन पीछे है।
दूसरे दिन के स्टंप्स तक क्रीज़ पर विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 28 रन और ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी 15 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड ने दो-दो विकेट लिए, जबकि मिचेल स्टार्क को एक विकेट मिला। इससे पहले, ट्रैविस हेड के 140 रनों की शतकीय पारी की मदद से ऑस्ट्रेलिया नेम पहली पारी में 337 रन बना कर भारत के खिलाफ 157 रन की महत्वपूर्ण लीड हासिल कर ली।
अपने होम ग्राउंड पर ट्रैविस हेड का बल्ला आज भारतीय गेंदबाजों के सिर चढ़ कर बोली। अपने 31वें जन्मदिन से महज 21 दिन दूर हेड के आक्रामक अंदाज के मेजबान ही नहीं बल्कि भारतीय दर्शक भी कायल हो गये। एक छोर को अंगद के पांव की तरह क्रीज को पकड़े हेड ने लगभग 100 के स्ट्राईक रेट से बेखौफ बल्लेबाजी का मुजाहिरा किया और अपने करियर का सांतवा शतक पूरा किया। मोहम्मद सिराज की गेंद पर क्लीन बोल्ड आउट होने से पहले उन्होने 17 चौके और चार छक्के लगाये।
भारत ने अपनी पहली पारी में 180 रन बनाये थे और इस लिहाज से मेजबान टीम को एक बडी लीड मिल चुकी है। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में जसप्रीत बुमराह और सिराज दोनों ने चार-चार विकेट लिए जबकि नीतिश कुमार रेड्डी और रविचंद्रन अश्विन को एक एक विकेट मिला
ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में ऑलआउट करने के बाद उतरी भारतीय टीम की बल्लेबाजी दूसरी पारी में बेहद खराब रही। यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की ओपनिंग जोड़ी विफल रही और टीम को मजबूत शुरुआत नहीं दिला सकी। सबसे पहले राहुल आउट हुए जिन्हें कमिंस ने सात रन के स्कोर पर पवेलियन भेजा। फिर बोलैंड ने यशस्वी (24) और विराट कोहली (11) को आउट कर भारत को दोहरा झटका दिया।
शुभमन गिल भी अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके और उन्हें 28 रन के स्कोर पर स्टार्क ने बोल्ड किया। कप्तान रोहित शर्मा की खराब फॉर्म दूसरी पारी में भी जारी रही जो कमिंस की गेंद पर छह रन बनाकर पवेलियन लौटे।

#BGT2025 में अब तक

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs AUS day 2 highlights: रोहित-कोहली सब फ्लॉप, भारत पर मंडराया हार का खतरा, 128 रन पर गंवाए पांच विकेट

ट्रेंडिंग वीडियो