scriptIND vs AUS 2nd test Tea: रोहित के एक गलत फैसले से भारतीय टीम बैकफुट पर, चायकाल तक भारत 82/4, स्टार्क ने झटके तीन विकेट | India vs Australia 2nd test Day 1 tea: Ind lost 4 wickets for 82 rohit and pant on crease Mitchell Starc took three wickets | Patrika News
क्रिकेट

IND vs AUS 2nd test Tea: रोहित के एक गलत फैसले से भारतीय टीम बैकफुट पर, चायकाल तक भारत 82/4, स्टार्क ने झटके तीन विकेट

एडिलेड ओवर में खेले जा रहे इस डे -नाइट टेस्ट के पहले दिन का पहला सेशन समाप्त हो गया है। चायकाल तक भारत ने मात्र 82 रन पर चार विकेट खो दिये हैं।

नई दिल्लीDec 06, 2024 / 11:54 am

Siddharth Rai

India vs Australia 2nd test Day 1 Tea: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेली जा रही पांच टेस्ट मैचों की बार्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) का दूसरा मुक़ाबला आज से खेला जा रहा है। एडिलेड ओवर में खेले जा रहे इस डे -नाइट टेस्ट के पहले दिन का पहला सेशन समाप्त हो गया है। चायकाल तक भारत ने मात्र 82 रन पर चार विकेट खो दिये हैं। फिलहाल ऋषभ पंत चार रन और कप्तान रोहित शर्मा एक रन बनाकर क्रीज पर हैं।
इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने फिर एक बड़ी गलती की और ओवरकास्ट कंडीशन में पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बादल छाए होने की वजह से तेज गेंदबाजों को बेहतरीन स्विंग मिल रहा है और पिच में 6 मिलीमीटर की घास से उन्हें अच्छी उछाल भी मिल रही है। जिसका फायदा उठाते हुए ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने भारत को एक के बाद एक तीन झटके दिये और उन्हें बैकफुट पर धकेल दिया।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। मैच की पहली ही गेंद पर सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को स्टार्क ने एलबीडबल्यू आउट कर चलता किया। स्टार्क की गेंद लेग स्टंप पर टप्पा खाकर लेट स्विंग हुई और सीधा पैड पर जाकर लगी। स्टार्क ने जोरदार अपील की और अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया, हालांकि जायसवाल ने नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े राहुल से डीआरएस के लिए बात की। लेकिन राहुल ने उन्हें डीआरएस लेने से माना कर दिया और वे पवेलियन वापस लौट गए।
इसके बाद शुभमन गिल और केएल राहुल ने जिम्मेदारी संभाली। एक वक्त टीम इंडिया ने 69 रन पर सिर्फ एक विकेट गंवाया था। इसके बाद 12 रन बनाने में भारत ने तीन और विकेट गंवा दिए। 19वें ओवर में 69 के स्कोर पर भारत को दूसरा झटका लगा। केएल राहुल को मिचेल स्टार्क ने मैकस्वीनी के हाथों कैच कराया। शॉर्ट लेंथ की गेंद को राहुल ने गली में खेलने का प्रयास किया, लेकिन वह पूरी तरह से उसे कमिट नहीं कर सके और मैकस्वीनी ने बेहतरीन लो कैच लिया। राहुल 64 गेंद में 37 रन बना सके। उन्होंने शुभमन गिल के साथ 69 रन की साझेदारी की।
इसके बाद भारत को 77 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा। विराट कोहली सात रन बनाकर पवेलियन चलते बने। उन्हें मिचेल स्टार्क ने स्टीव स्मिथ के हाथों कैच कराया। भारत को 81 के स्कोर पर चौथा झटका लगा। शुभमन गिल भी पवेलियन चलते बने। उन्हें स्कॉट बोलैंड ने एल्बीडब्ल्यू आउट किया। वह 31 रन बना सके। ऑस्ट्रेलिया के लिए अबतक मिचेल स्टार्क ने तीन और स्कॉट बोलैंड ने एक विकेट झटका है।

#BGT2025 में अब तक

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs AUS 2nd test Tea: रोहित के एक गलत फैसले से भारतीय टीम बैकफुट पर, चायकाल तक भारत 82/4, स्टार्क ने झटके तीन विकेट

ट्रेंडिंग वीडियो