भारतीय टीम को चोकर्स कह सकते हैं : कपिल
2021 में टी20 विश्व कप में विराट कोहली और रवि शास्त्री के होते हुए भारत ग्रुप चरण से आगे नहीं जा पाया। इस निराशाजनक अभियान के बाद महान कपिल देव ने स्वीकार किया कि भारतीय टीम को चोकर्स कहा जा सकता है। 2022 में प्रशंसकों को उम्मीद थी कि नए कप्तान रोहित शर्मा अपनी आईपीएल कामयाबी के बाद कुछ चमत्कार कर दिखाएंगे, लेकिन पूरे टूर्नामेंट के दौरान वह भारी दबाव में नजर आए।
यह भी पढ़े – ईशान के दोहरे शतक पर दिनेश कार्तिक का बड़ा बयान, बोले- इस दिग्गज का करियर खत्म
वर्ल्ड कप में असफलता के कारण
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में खराब टीम चयन, एकतरफा दृष्टिकोण, फेल होने का डर और बड़े मैचों का दबाव और आत्मविश्वास की कमी भारत की असफलता के बड़े कारण रहे। अधिकतर क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि भारत इतनी प्रतिभा होने के बावजूद निडर शैली की क्रिकेट नहीं खेल पाया, जिसका कारण खिलाड़ियों पर टीम में अपना स्थान बनाए रखने का दबाव था।
…नहीं तो देर हो जाएगी
भारत वनडे विश्व कप 2023 का मेजबान है। इस समय वह जैसा प्रदर्शन कर रहा है, उससे प्रशंसकों को उम्मीद कम नजर आती है। अब जागने और कुछ कार्रवाई करने का समय आ गया है, नहीं तो काफी देर हो जाएगी।
यह भी पढ़े – ईशान किशन होटल के कमरे में करते थे ये काम, पूर्व कोच मजूमदार ने खोला राज