228 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और दूसरे ही ओवर में साइमा ठकोर (Saima Thakor) ने सूजी बेट्स को पवेलियन की राह दिखा दी। जॉर्जिया प्लिमर और लौरेन डाउन ने टीम को 40 के स्कोर तक पहुंचाया। दीप्ति शर्मा ने इस साझेदारी को तोड़ा और प्लिमर को 25 के स्कोर पर चलता किया। सोफिया डिवाइन 2 रन बनाकर रन आउट हो गईं। 19वें ओवर में लौरा भी 26 रन बनाकर राधा यादव का शिकार हुईं। न्यूजीलैंड ने 19वें ओवर में 79 रन पर अपने 4 विकेट गंवा दिए।
पुछल्ले बल्लेबाजों ने नहीं दिया साथ
इसके बाद ब्रुक हॉलीडे और मैडी ग्रीन के बीच बेहतरीन साझेदारी हुई। दोनों ने पहले टीम को 100 के पार पहुंचाया और फिर धीरे धीरे न्यूजीलैंड की उम्मीदों को जगाया। हालांकि साइमा ठकोर ने हॉलीडे को अपनी ही गेंद पर कैच कर साझेदारी तोड़ दी। देखते ही देखते न्यूजीलैंड ने 131 रन पर 7वां विकेट गंवा दिया। इसके बाद अमेलिया केर ने एक छोर से जीत की उम्मीद बनाए रखी लेकिन दूसरे छोर से भारतीय गेंदबाजों ने विकेट चटकाना जारी रखा और 168 पर आखिरी दोनों विकेट लेकर भारत को 59 रन से जीत दिला दी।