scriptIND vs WI: वेंकटेश अय्यर के लिए अग्नि परीक्षा का समय, हार्दिक पांड्या के आते ही हो जाएगी छुट्टी | Patrika News
क्रिकेट

IND vs WI: वेंकटेश अय्यर के लिए अग्नि परीक्षा का समय, हार्दिक पांड्या के आते ही हो जाएगी छुट्टी

वेंकटेश अय्यर को अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में जितने भी मौके मिले उसमें वो खुदको साबित नहीं कर पाए हैं। हार्दिक पांड्या बहुत जल्द फिट होकर टीम में वापसी कर सकते हैं ऐसे में इस बीत की उम्मीद है कि IND vs WI सीरीज अय्यर के लिए करो या मरो की रहने वाली है।

Feb 04, 2022 / 03:38 pm

Prabhat sharma

IND vs WI Venkatesh Iyer may drop after Hardik Pandya return

Venkatesh Iyer and Hardik Pandya

IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 6 फरवरी से हो रही है। इसके बाद टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 सीरीज भी खेली जाएगी। वेस्टइंडीज के खिलाफ ये घरेलू सीरीज वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) के लिए किसी अग्नि परीक्षा से कम नहीं रहने वाली है। वजह साफ है हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) फिट हो चुके हैं और वो बहुत जल्द उन्हें टीम से रिप्लेस कर सकते हैं। वेंकटेश अय्यर को अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में भले ही कम मौके मिले हैं लेकिन, उन्हें जितने भी मौके मिले उसमें वो खरे साबित नहीं हुए हैं। ऐसे में हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी में अगर एक बार फिर वो फ्लॉप रहते हैं तो फिर उनका पत्ता कटना लगभग तय होगा। वेंकटेश अय्यर को लेकर भारतीय पूर्व ऑलराउंडर मदन लाल (Madan Lal) ने भी बड़ा बयान दिया है।
एक जाने माने चैनल के साथ बातचीत के दौरान मदन लाल ने कहा, ‘अगर वेंकटेश अय्यर 5वें या छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं तो मुझे नहीं लगता है कि वो सफल हो पाएंगे। मैंने उनकी गेंदबाजी भी देखी है और वो भी ज्यादा प्रभावशाली नहीं थी। मेरे हिसाब से वो ज्यादा से ज्यादा 2-3 ओवर ही गेंदबाजी कर सकते हैं।’
venkatesh.jpg

मदन लाल ने आगे कहा, ‘ वेंकटेश अय्यर ने अपनी गेंदबाजी पर भी ज्यादा काम नहीं किया है। ऐसे में अगर आप ये सोच रहे हैं कि एक ऑलराउंडर के तौर पर वो इस इंडियन टीम में फिट हो सकते हैं तो ये काफी मुश्किल है। केवल एक ही पोजिशन पर वो खेल सकते हैं जो ओपनिंग है। इसके अलावा किसी भी नंबर पर खेल पाना उनके लिए मुश्किलों से भरा हुआ रहेगा।’
iyer_2.jpg

बता दें कि वेंकटेश अय्यर ने अब तक 2 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उनके बल्ले से महज 24 रन निकले हैं। इसके अलावा उन्होंने 3 टी-20 खेले हैं जिसमें भी वो कुछ खास नहीं कर सके। वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए उन्हें ड्रॉप कर दिया गया है। ऐसे में अगर टी-20 सीरीज में वो अच्छा नहीं खेलते तो इस बात की काफी ज्यादा उम्मीद है कि हार्दिक के आने के बाद उन्हें टी-20 स्कवॉड से भी ड्रॉप कर दिया जाए।
यह भी पढ़ें

रोहित शर्मा को ठुकराया था इस एक्ट्रेस ने, विराट कोहली थे वजह

Hindi News/ Sports / Cricket News / IND vs WI: वेंकटेश अय्यर के लिए अग्नि परीक्षा का समय, हार्दिक पांड्या के आते ही हो जाएगी छुट्टी

ट्रेंडिंग वीडियो