scriptIND vs SL T20 2024: ईशान किशन की वापसी को लेकर होगा बड़ा फैसला, श्रीलंका सीरीज से पहले सेलेक्टर्स से बात करेंगे गौतम गंभीर | ind vs sl t20 series 2024 gautam gambhir likely to discuss about ishan kishan and shreyas iyer | Patrika News
क्रिकेट

IND vs SL T20 2024: ईशान किशन की वापसी को लेकर होगा बड़ा फैसला, श्रीलंका सीरीज से पहले सेलेक्टर्स से बात करेंगे गौतम गंभीर

India vs Sri Lanka: भारत को श्रीलंका में 3 मैचों की टी20 और वनडे सीरीज खेलनी है जहां रोहित शर्मा को आराम दिए जाने की उम्मीद है। ऐसे में टीम की अगुवाई केएल राहुल कर सकते हैं और ऋषभ पंत के साथ श्रेयस अय्यर और ईशान किशन की वापसी को लेकर गंभीर-अगरकर में चर्चा हो सकती है।

नई दिल्लीJul 15, 2024 / 08:37 pm

Vivek Kumar Singh

IND vs SL
IND vs SL T20 2024: जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज में मिली जीत के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को अब श्रीलंका का दौरा करना है। टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 और वनडे सीरीज खेलेगी। इस सीरीज के साथ गौतम गंभीर भी टीम के साथ हेड कोच के तौर पर जुड़ जाएंगे। सीरीज में भारत के अगले कप्तान को लेकर बड़ी उत्सुकता है। हार्दिक पंड्या टी20 विश्व कप में भारत के उप-कप्तान थे। उन्होंने रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में टी20 टीम की कप्तानी भी की है, लेकिन आईपीएल में मुंबई इंडियंस में उनकी फीकी वापसी ने चीजों को पहले की तुलना में बदला है।

हार्दिक बन सकते हैं टी20 के कप्तान

आईपीएल में हार्दिक की कप्तानी को लेकर काफी आलोचनाएं झेलनी पड़ी थी। ऐसे में गौतम गंभीर और भारतीय क्रिकेट के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर के बीच कप्तान को लेकर काफी चर्चा होने की उम्मीद है। जसप्रीत बुमराह और सूर्यकुमार यादव भी कप्तानी के दावेदार हैं। ऋषभ पंत की बढ़िया वापसी, उनकी कम उम्र भी उन्हें कप्तानी के लिए पसंदीदा बनाती है। इसलिए श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में यह अभी भी अस्पष्ट है कि हार्दिक को फुल-टाइम कप्तान बनाया ही जाएगा। हालांकि टी20 विश्व कप के बाद हार्दिक को लेकर नजरिया तेजी से फिर बदला है।
भारत को श्रीलंका में तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलनी है जहां रोहित शर्मा को आराम दिए जाने के चांस है। ऐसे में टीम के पास केएल राहुल भी हैं। ऋषभ पंत की वापसी के बाद राहुल के रोल को लेकर गंभीर-अगरकर में चर्चा हो सकती है। केएल राहुल ने वनडे विश्व कप में विकेटकीपिंग और बल्लेबाज में शानदार काम किया था। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड को लेकर भी मंथन हो सकता है। चयनकर्ताओं को श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को लेकर भी फैसला करना होगा। श्रेयस अय्यर और केएल राहुल द्वारा वनडे टीम में जगह बनाने की उम्मीद है। ईशान किशन और संजू सैमसन में कौन वनडे के लिए चुना जाएगा, ये देखने लायक होगा।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs SL T20 2024: ईशान किशन की वापसी को लेकर होगा बड़ा फैसला, श्रीलंका सीरीज से पहले सेलेक्टर्स से बात करेंगे गौतम गंभीर

ट्रेंडिंग वीडियो