scriptIND vs SL Super 4 LIVE Updates, Asia Cup 2022: श्रीलंका ने रोमांचक मुकाबले में भारत को 6 विकेट से हराया, फाइनल में बनाई जगह | Patrika News

IND vs SL Super 4 LIVE Updates, Asia Cup 2022: श्रीलंका ने रोमांचक मुकाबले में भारत को 6 विकेट से हराया, फाइनल में बनाई जगह

IND vs SL Super 4 LIVE Updates, Asia Cup 2022: एशिया कप सुपर 4 का तीसरा मुकाबला आज भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया। इस मैच को श्रीलंका ने रोमांचक तरीके से छह विकेट से जीत लिया है।
IND vs SL Super 4 LIVE Updates, Asia Cup 2022: एशिया कप सुपर 4 का तीसरा मुकाबला आज भारत और श्रीलंका के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए, जवाब में श्रीलंका ने 19.5 ओवर में 4 विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया।

Sep 06, 2022 / 11:28 pm

Mohit Kumar

IND vs SL Super 4 LIVE Updates, Asia Cup 2022

IND vs SL Super 4 LIVE Updates, Asia Cup 2022

06 Sep, 2022 | 11:21 PM

20वां ओवर: श्रीलंका की रोमांचक जीत

भारत की तरफ से अर्शदीप सिंह ने डाला यह ओवर, शानदार गेंदबाजी करते हुए श्रीलंका के बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा, पहली गेंद पर सिंगल, दूसरी पर सिंगल तीसरी गेंद पर 2 रन बने, चौथी गेंद पर भी 2 रन और श्रीलंका को आखिरी 2 गेंद पर 2 रनों की आवश्यकता थी लेकिन पांचवीं गेंद खाली गई जिस पर धनुष शनाका नहीं बना सके और पीछे ऋषभ पंत के हाथों में गेंद गई और वह स्टंप हिट नही कर सके। इसके बाद फिर अर्शदीप ने स्टंप करने की कोशिश की लेकिन उनसे भी गेंद स्टंप पर नहीं लगी और इसी बीच से लंका ने एक बाइ का रन ले लिया और टीम इंडिया को 6 विकेट से हरा दिया

06 Sep, 2022 | 11:06 PM

19वां ओवर: श्रीलंका का स्कोर 167 रन

भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार ने डाला यह ओवर, भुवनेश्वर लाइन और लेंथ से भटकते हुए दिखाई दिए ओवर में 2 वाइड डाली और तीसरी और चौथी गेंद पर उन्हें चौका लगा, कुल 14 रन दिए। क्रीज पर इस समय भानुका राजपक्षे 21 और दशुन शनाका 32 रन बनाकर मौजूद

18वां ओवर: श्रीलंका का स्कोर 153 रन

भारत की तरफ से यह ओवर हार्दिक पांड्या ने डाला और काफी महंगा होगा साबित रहा। तीसरी और पांचवी गेंद पर हार्दिक को चौका और सिक्स लगा, ओवर में कुल 12 रन बने, हार्दिक ने अपने 4 ओवरों में 35 रन दिए

06 Sep, 2022 | 10:59 PM

19वां ओवर: श्रीलंका का स्कोर 167 रन

भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार ने डाला यह ओवर, भुवनेश्वर लाइन और लेंथ से भटकते हुए दिखाई दिए ओवर में 2 वाइड डाली और तीसरी और चौथी गेंद पर उन्हें चौका लगा, कुल 14 रन दिए। क्रीज पर इस समय भानुका राजपक्षे 21 और दशुन शनाका 32 रन बनाकर मौजूद

18वां ओवर: श्रीलंका का स्कोर 153 रन

भारत की तरफ से यह ओवर हार्दिक पांड्या ने डाला और काफी महंगा होगा साबित रहा। तीसरी और पांचवी गेंद पर हार्दिक को चौका और सिक्स लगा, ओवर में कुल 12 रन बने, हार्दिक ने अपने 4 ओवरों में 35 रन दिए

17वां ओवर: श्रीलंका का स्कोर 141 रन

भारत की तरफ से यह ओवर अर्शदीप सिंह ने डाला, हालांकि दूसरी गेंद पर चौका खाने के बाद ठीक-ठाक गेंदबाजी की और ओवर में कुल 9 रन दिए। 17 ओवर के बाद श्रीलंका 4 विकेट के नुकसान पर 141 रनों पर

06 Sep, 2022 | 10:55 PM

19वां ओवर: श्रीलंका का स्कोर 167 रन

भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार ने डाला यह ओवर, भुवनेश्वर लाइन और लेंथ से भटकते हुए दिखाई दिए ओवर में 2 वाइड डाली और तीसरी और चौथी गेंद पर उन्हें चौका लगा, कुल 14 रन दिए। क्रीज पर इस समय भानुका राजपक्षे 21 और दशुन शनाका 32 रन बनाकर मौजूद

18वां ओवर: श्रीलंका का स्कोर 153 रन

भारत की तरफ से यह ओवर हार्दिक पांड्या ने डाला और काफी महंगा होगा साबित रहा। तीसरी और पांचवी गेंद पर हार्दिक को चौका और सिक्स लगा, ओवर में कुल 12 रन बने, हार्दिक ने अपने 4 ओवरों में 35 रन दिए

17वां ओवर: श्रीलंका का स्कोर 141 रन

भारत की तरफ से यह ओवर अर्शदीप सिंह ने डाला, हालांकि दूसरी गेंद पर चौका खाने के बाद ठीक-ठाक गेंदबाजी की और ओवर में कुल 9 रन दिए। 17 ओवर के बाद श्रीलंका 4 विकेट के नुकसान पर 141 रनों पर

16वां ओवर: श्रीलंका का स्कोर 132 रन

भारत की तरफ से यह ओवर रवि अश्विन ने डाला और दूसरी ही गेंद पर अश्विन को भानुका राजपक्षे ने सिक्स लगाया, ओवर में कुल 12 रन बने। भानुका राजपक्षे 17 और 10 रन और दशुन शनाका 4 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद, अश्विन ने अपने कोटे के 4 ओवर में 32 रन देकर एक विकेट निकाला10:54 PM

 

06 Sep, 2022 | 10:48 PM

19वां ओवर: श्रीलंका का स्कोर 167 रन

भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार ने डाला यह ओवर, भुवनेश्वर लाइन और लेंथ से भटकते हुए दिखाई दिए ओवर में 2 वाइड डाली और तीसरी और चौथी गेंद पर उन्हें चौका लगा, कुल 14 रन दिए। क्रीज पर इस समय भानुका राजपक्षे 21 और दशुन शनाका 32 रन बनाकर मौजूद

18वां ओवर: श्रीलंका का स्कोर 153 रन

भारत की तरफ से यह ओवर हार्दिक पांड्या ने डाला और काफी महंगा होगा साबित रहा। तीसरी और पांचवी गेंद पर हार्दिक को चौका और सिक्स लगा, ओवर में कुल 12 रन बने, हार्दिक ने अपने 4 ओवरों में 35 रन दिए

17वां ओवर: श्रीलंका का स्कोर 141 रन

भारत की तरफ से यह ओवर अर्शदीप सिंह ने डाला, हालांकि दूसरी गेंद पर चौका खाने के बाद ठीक-ठाक गेंदबाजी की और ओवर में कुल 9 रन दिए। 17 ओवर के बाद श्रीलंका 4 विकेट के नुकसान पर 141 रनों पर

16वां ओवर: श्रीलंका का स्कोर 132 रन

भारत की तरफ से यह ओवर रवि अश्विन ने डाला और दूसरी ही गेंद पर अश्विन को भानुका राजपक्षे ने सिक्स लगाया, ओवर में कुल 12 रन बने। भानुका राजपक्षे 17 और 10 रन और दशुन शनाका 4 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद, अश्विन ने अपने कोटे के 4 ओवर में 32 रन देकर एक विकेट निकाला10:54 PM

 

श्रीलंका को 30 गेंदों में 54 रनों की आवश्यकता, 6 विकेट शेष, मैच पहुंचा रोमांचक मोड़ पर

15वां ओवर: श्रीलंका का स्कोर 120 रन

भारत की तरफ से यह ओवर युजवेंद्र चहल ने डाला, और पहली गेंद पर खतरनाक दिख रहे, मेंडिस को 57 रनों पर आउट किया। इस विकेट के साथ ही भारत की मैच में वापसी की उम्मीद बढ़ गई है। हालांकि पांचवीं गेंद पर भानुका राजपक्षे ने सिक्स लगाया, ओवर में बने कुल 10 रन, 15 ओवर के बाद श्रीलंका 4 विकेट के नुकसान पर 120 रनों पर

06 Sep, 2022 | 10:48 PM

19वां ओवर: श्रीलंका का स्कोर 167 रन

भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार ने डाला यह ओवर, भुवनेश्वर लाइन और लेंथ से भटकते हुए दिखाई दिए ओवर में 2 वाइड डाली और तीसरी और चौथी गेंद पर उन्हें चौका लगा, कुल 14 रन दिए। क्रीज पर इस समय भानुका राजपक्षे 21 और दशुन शनाका 32 रन बनाकर मौजूद

18वां ओवर: श्रीलंका का स्कोर 153 रन

भारत की तरफ से यह ओवर हार्दिक पांड्या ने डाला और काफी महंगा होगा साबित रहा। तीसरी और पांचवी गेंद पर हार्दिक को चौका और सिक्स लगा, ओवर में कुल 12 रन बने, हार्दिक ने अपने 4 ओवरों में 35 रन दिए

17वां ओवर: श्रीलंका का स्कोर 141 रन

भारत की तरफ से यह ओवर अर्शदीप सिंह ने डाला, हालांकि दूसरी गेंद पर चौका खाने के बाद ठीक-ठाक गेंदबाजी की और ओवर में कुल 9 रन दिए। 17 ओवर के बाद श्रीलंका 4 विकेट के नुकसान पर 141 रनों पर

16वां ओवर: श्रीलंका का स्कोर 132 रन

भारत की तरफ से यह ओवर रवि अश्विन ने डाला और दूसरी ही गेंद पर अश्विन को भानुका राजपक्षे ने सिक्स लगाया, ओवर में कुल 12 रन बने। भानुका राजपक्षे 17 और 10 रन और दशुन शनाका 4 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद, अश्विन ने अपने कोटे के 4 ओवर में 32 रन देकर एक विकेट निकाला10:54 PM

 

श्रीलंका को 30 गेंदों में 54 रनों की आवश्यकता, 6 विकेट शेष, मैच पहुंचा रोमांचक मोड़ पर

06 Sep, 2022 | 10:45 PM

19वां ओवर: श्रीलंका का स्कोर 167 रन

भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार ने डाला यह ओवर, भुवनेश्वर लाइन और लेंथ से भटकते हुए दिखाई दिए ओवर में 2 वाइड डाली और तीसरी और चौथी गेंद पर उन्हें चौका लगा, कुल 14 रन दिए। क्रीज पर इस समय भानुका राजपक्षे 21 और दशुन शनाका 32 रन बनाकर मौजूद

18वां ओवर: श्रीलंका का स्कोर 153 रन

भारत की तरफ से यह ओवर हार्दिक पांड्या ने डाला और काफी महंगा होगा साबित रहा। तीसरी और पांचवी गेंद पर हार्दिक को चौका और सिक्स लगा, ओवर में कुल 12 रन बने, हार्दिक ने अपने 4 ओवरों में 35 रन दिए

17वां ओवर: श्रीलंका का स्कोर 141 रन

भारत की तरफ से यह ओवर अर्शदीप सिंह ने डाला, हालांकि दूसरी गेंद पर चौका खाने के बाद ठीक-ठाक गेंदबाजी की और ओवर में कुल 9 रन दिए। 17 ओवर के बाद श्रीलंका 4 विकेट के नुकसान पर 141 रनों पर

16वां ओवर: श्रीलंका का स्कोर 132 रन

भारत की तरफ से यह ओवर रवि अश्विन ने डाला और दूसरी ही गेंद पर अश्विन को भानुका राजपक्षे ने सिक्स लगाया, ओवर में कुल 12 रन बने। भानुका राजपक्षे 17 और 10 रन और दशुन शनाका 4 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद, अश्विन ने अपने कोटे के 4 ओवर में 32 रन देकर एक विकेट निकाला10:54 PM

 

श्रीलंका को 30 गेंदों में 54 रनों की आवश्यकता, 6 विकेट शेष, मैच पहुंचा रोमांचक मोड़ पर

15वां ओवर: श्रीलंका का स्कोर 120 रन

भारत की तरफ से यह ओवर युजवेंद्र चहल ने डाला, और पहली गेंद पर खतरनाक दिख रहे, मेंडिस को 57 रनों पर आउट किया। इस विकेट के साथ ही भारत की मैच में वापसी की उम्मीद बढ़ गई है। हालांकि पांचवीं गेंद पर भानुका राजपक्षे ने सिक्स लगाया, ओवर में बने कुल 10 रन, 15 ओवर के बाद श्रीलंका 4 विकेट के नुकसान पर 120 रनों पर

14वां ओवर: अश्विन ने दिलाई भारत को तीसरी सफलता

जय हो भारत के दृष्टिकोण से काफी ज्यादा शानदार रहा पहले गेम पर चौका लगने के बाद अश्विन ने शानदार वापसी करते हुए पांचवीं गेंद पर गुनातिलका को केएल राहुल के हाथों आउट करवाया वह 1 रन बनाकर आउट हुए क्रीज पर अब बल्लेबाजी करने वालों का राज्य पक्षी आए हैं इस ओवर में कुल 5 रन बने

06 Sep, 2022 | 10:36 PM

19वां ओवर: श्रीलंका का स्कोर 167 रन

भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार ने डाला यह ओवर, भुवनेश्वर लाइन और लेंथ से भटकते हुए दिखाई दिए ओवर में 2 वाइड डाली और तीसरी और चौथी गेंद पर उन्हें चौका लगा, कुल 14 रन दिए। क्रीज पर इस समय भानुका राजपक्षे 21 और दशुन शनाका 32 रन बनाकर मौजूद

18वां ओवर: श्रीलंका का स्कोर 153 रन

भारत की तरफ से यह ओवर हार्दिक पांड्या ने डाला और काफी महंगा होगा साबित रहा। तीसरी और पांचवी गेंद पर हार्दिक को चौका और सिक्स लगा, ओवर में कुल 12 रन बने, हार्दिक ने अपने 4 ओवरों में 35 रन दिए

17वां ओवर: श्रीलंका का स्कोर 141 रन

भारत की तरफ से यह ओवर अर्शदीप सिंह ने डाला, हालांकि दूसरी गेंद पर चौका खाने के बाद ठीक-ठाक गेंदबाजी की और ओवर में कुल 9 रन दिए। 17 ओवर के बाद श्रीलंका 4 विकेट के नुकसान पर 141 रनों पर

16वां ओवर: श्रीलंका का स्कोर 132 रन

भारत की तरफ से यह ओवर रवि अश्विन ने डाला और दूसरी ही गेंद पर अश्विन को भानुका राजपक्षे ने सिक्स लगाया, ओवर में कुल 12 रन बने। भानुका राजपक्षे 17 और 10 रन और दशुन शनाका 4 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद, अश्विन ने अपने कोटे के 4 ओवर में 32 रन देकर एक विकेट निकाला10:54 PM

 

श्रीलंका को 30 गेंदों में 54 रनों की आवश्यकता, 6 विकेट शेष, मैच पहुंचा रोमांचक मोड़ पर

15वां ओवर: श्रीलंका का स्कोर 120 रन

भारत की तरफ से यह ओवर युजवेंद्र चहल ने डाला, और पहली गेंद पर खतरनाक दिख रहे, मेंडिस को 57 रनों पर आउट किया। इस विकेट के साथ ही भारत की मैच में वापसी की उम्मीद बढ़ गई है। हालांकि पांचवीं गेंद पर भानुका राजपक्षे ने सिक्स लगाया, ओवर में बने कुल 10 रन, 15 ओवर के बाद श्रीलंका 4 विकेट के नुकसान पर 120 रनों पर

14वां ओवर: अश्विन ने दिलाई भारत को तीसरी सफलता

जय हो भारत के दृष्टिकोण से काफी ज्यादा शानदार रहा पहले गेम पर चौका लगने के बाद अश्विन ने शानदार वापसी करते हुए पांचवीं गेंद पर गुनातिलका को केएल राहुल के हाथों आउट करवाया वह 1 रन बनाकर आउट हुए क्रीज पर अब बल्लेबाजी करने वालों का राज्य पक्षी आए हैं इस ओवर में कुल 5 रन बने

13वां ओवर: श्रीलंका का स्कोर 105 रन

भारत की तरफ से यह ओवर भुवनेश्वर कुमार ने डाला, चौथी गेंद पर चौका लगने के अलावा यह ओवर शानदार रहा, कुल 7 रन दिए। क्रीज पर इस समय मेंडिस 52 और धनुषका गुनातिलका 1 रन बनाकर मौजूद। भुवनेश्वर ने अभी तक 3 ओवरों में 16 रन दिए हैं

06 Sep, 2022 | 10:34 PM

19वां ओवर: श्रीलंका का स्कोर 167 रन

भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार ने डाला यह ओवर, भुवनेश्वर लाइन और लेंथ से भटकते हुए दिखाई दिए ओवर में 2 वाइड डाली और तीसरी और चौथी गेंद पर उन्हें चौका लगा, कुल 14 रन दिए। क्रीज पर इस समय भानुका राजपक्षे 21 और दशुन शनाका 32 रन बनाकर मौजूद

18वां ओवर: श्रीलंका का स्कोर 153 रन

भारत की तरफ से यह ओवर हार्दिक पांड्या ने डाला और काफी महंगा होगा साबित रहा। तीसरी और पांचवी गेंद पर हार्दिक को चौका और सिक्स लगा, ओवर में कुल 12 रन बने, हार्दिक ने अपने 4 ओवरों में 35 रन दिए

17वां ओवर: श्रीलंका का स्कोर 141 रन

भारत की तरफ से यह ओवर अर्शदीप सिंह ने डाला, हालांकि दूसरी गेंद पर चौका खाने के बाद ठीक-ठाक गेंदबाजी की और ओवर में कुल 9 रन दिए। 17 ओवर के बाद श्रीलंका 4 विकेट के नुकसान पर 141 रनों पर

16वां ओवर: श्रीलंका का स्कोर 132 रन

भारत की तरफ से यह ओवर रवि अश्विन ने डाला और दूसरी ही गेंद पर अश्विन को भानुका राजपक्षे ने सिक्स लगाया, ओवर में कुल 12 रन बने। भानुका राजपक्षे 17 और 10 रन और दशुन शनाका 4 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद, अश्विन ने अपने कोटे के 4 ओवर में 32 रन देकर एक विकेट निकाला10:54 PM

 

श्रीलंका को 30 गेंदों में 54 रनों की आवश्यकता, 6 विकेट शेष, मैच पहुंचा रोमांचक मोड़ पर

15वां ओवर: श्रीलंका का स्कोर 120 रन

भारत की तरफ से यह ओवर युजवेंद्र चहल ने डाला, और पहली गेंद पर खतरनाक दिख रहे, मेंडिस को 57 रनों पर आउट किया। इस विकेट के साथ ही भारत की मैच में वापसी की उम्मीद बढ़ गई है। हालांकि पांचवीं गेंद पर भानुका राजपक्षे ने सिक्स लगाया, ओवर में बने कुल 10 रन, 15 ओवर के बाद श्रीलंका 4 विकेट के नुकसान पर 120 रनों पर

14वां ओवर: अश्विन ने दिलाई भारत को तीसरी सफलता

जय हो भारत के दृष्टिकोण से काफी ज्यादा शानदार रहा पहले गेम पर चौका लगने के बाद अश्विन ने शानदार वापसी करते हुए पांचवीं गेंद पर गुनातिलका को केएल राहुल के हाथों आउट करवाया वह 1 रन बनाकर आउट हुए क्रीज पर अब बल्लेबाजी करने वालों का राज्य पक्षी आए हैं इस ओवर में कुल 5 रन बने

13वां ओवर: श्रीलंका का स्कोर 105 रन

भारत की तरफ से यह ओवर भुवनेश्वर कुमार ने डाला, चौथी गेंद पर चौका लगने के अलावा यह ओवर शानदार रहा, कुल 7 रन दिए। क्रीज पर इस समय मेंडिस 52 और धनुषका गुनातिलका 1 रन बनाकर मौजूद। भुवनेश्वर ने अभी तक 3 ओवरों में 16 रन दिए हैं

12वां ओवर: चहल ने श्रीलंका को दिया दोहरा झटका

भारत की तरफ से यह ओवर game-changing साबित हो सकता है। पहले इस ओवर में पथुम (52) को आउट किया और फिर ओवर की चौथी गेंद पर बल्लेबाजी करने आए चरित असलंका को अभी बिना खाता खोले सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच आउट कराया। इस ओवर में चहल ने 2 विकेट निकालने के अलावा मात्र 1 रन दिया, चहल ने अभी तक 3 ओवरों में 24 रन देकर दो विकेट निकाले

06 Sep, 2022 | 10:28 PM

19वां ओवर: श्रीलंका का स्कोर 167 रन

भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार ने डाला यह ओवर, भुवनेश्वर लाइन और लेंथ से भटकते हुए दिखाई दिए ओवर में 2 वाइड डाली और तीसरी और चौथी गेंद पर उन्हें चौका लगा, कुल 14 रन दिए। क्रीज पर इस समय भानुका राजपक्षे 21 और दशुन शनाका 32 रन बनाकर मौजूद

18वां ओवर: श्रीलंका का स्कोर 153 रन

भारत की तरफ से यह ओवर हार्दिक पांड्या ने डाला और काफी महंगा होगा साबित रहा। तीसरी और पांचवी गेंद पर हार्दिक को चौका और सिक्स लगा, ओवर में कुल 12 रन बने, हार्दिक ने अपने 4 ओवरों में 35 रन दिए

17वां ओवर: श्रीलंका का स्कोर 141 रन

भारत की तरफ से यह ओवर अर्शदीप सिंह ने डाला, हालांकि दूसरी गेंद पर चौका खाने के बाद ठीक-ठाक गेंदबाजी की और ओवर में कुल 9 रन दिए। 17 ओवर के बाद श्रीलंका 4 विकेट के नुकसान पर 141 रनों पर

16वां ओवर: श्रीलंका का स्कोर 132 रन

भारत की तरफ से यह ओवर रवि अश्विन ने डाला और दूसरी ही गेंद पर अश्विन को भानुका राजपक्षे ने सिक्स लगाया, ओवर में कुल 12 रन बने। भानुका राजपक्षे 17 और 10 रन और दशुन शनाका 4 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद, अश्विन ने अपने कोटे के 4 ओवर में 32 रन देकर एक विकेट निकाला10:54 PM

 

श्रीलंका को 30 गेंदों में 54 रनों की आवश्यकता, 6 विकेट शेष, मैच पहुंचा रोमांचक मोड़ पर

15वां ओवर: श्रीलंका का स्कोर 120 रन

भारत की तरफ से यह ओवर युजवेंद्र चहल ने डाला, और पहली गेंद पर खतरनाक दिख रहे, मेंडिस को 57 रनों पर आउट किया। इस विकेट के साथ ही भारत की मैच में वापसी की उम्मीद बढ़ गई है। हालांकि पांचवीं गेंद पर भानुका राजपक्षे ने सिक्स लगाया, ओवर में बने कुल 10 रन, 15 ओवर के बाद श्रीलंका 4 विकेट के नुकसान पर 120 रनों पर

14वां ओवर: अश्विन ने दिलाई भारत को तीसरी सफलता

जय हो भारत के दृष्टिकोण से काफी ज्यादा शानदार रहा पहले गेम पर चौका लगने के बाद अश्विन ने शानदार वापसी करते हुए पांचवीं गेंद पर गुनातिलका को केएल राहुल के हाथों आउट करवाया वह 1 रन बनाकर आउट हुए क्रीज पर अब बल्लेबाजी करने वालों का राज्य पक्षी आए हैं इस ओवर में कुल 5 रन बने

13वां ओवर: श्रीलंका का स्कोर 105 रन

भारत की तरफ से यह ओवर भुवनेश्वर कुमार ने डाला, चौथी गेंद पर चौका लगने के अलावा यह ओवर शानदार रहा, कुल 7 रन दिए। क्रीज पर इस समय मेंडिस 52 और धनुषका गुनातिलका 1 रन बनाकर मौजूद। भुवनेश्वर ने अभी तक 3 ओवरों में 16 रन दिए हैं

12वां ओवर: चहल ने श्रीलंका को दिया दोहरा झटका

भारत की तरफ से यह ओवर game-changing साबित हो सकता है। पहले इस ओवर में पथुम (52) को आउट किया और फिर ओवर की चौथी गेंद पर बल्लेबाजी करने आए चरित असलंका को अभी बिना खाता खोले सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच आउट कराया। इस ओवर में चहल ने 2 विकेट निकालने के अलावा मात्र 1 रन दिया, चहल ने अभी तक 3 ओवरों में 24 रन देकर दो विकेट निकाले

भारत को मिली पहली सफलता

174 रनों के बचाव में उतरी टीम इंडिया को पहला विकेट 97 रनों पर मिला, जब यूजवेंद्र चहल ने 52 रनों पर खतरनाक दिख रहे पथुम निशंका को रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराया। पथुम ने 33 गेंदों में 52 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने 4 चौके और दो सिक्स भी लगाए

06 Sep, 2022 | 10:25 PM

19वां ओवर: श्रीलंका का स्कोर 167 रन

भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार ने डाला यह ओवर, भुवनेश्वर लाइन और लेंथ से भटकते हुए दिखाई दिए ओवर में 2 वाइड डाली और तीसरी और चौथी गेंद पर उन्हें चौका लगा, कुल 14 रन दिए। क्रीज पर इस समय भानुका राजपक्षे 21 और दशुन शनाका 32 रन बनाकर मौजूद

18वां ओवर: श्रीलंका का स्कोर 153 रन

भारत की तरफ से यह ओवर हार्दिक पांड्या ने डाला और काफी महंगा होगा साबित रहा। तीसरी और पांचवी गेंद पर हार्दिक को चौका और सिक्स लगा, ओवर में कुल 12 रन बने, हार्दिक ने अपने 4 ओवरों में 35 रन दिए

17वां ओवर: श्रीलंका का स्कोर 141 रन

भारत की तरफ से यह ओवर अर्शदीप सिंह ने डाला, हालांकि दूसरी गेंद पर चौका खाने के बाद ठीक-ठाक गेंदबाजी की और ओवर में कुल 9 रन दिए। 17 ओवर के बाद श्रीलंका 4 विकेट के नुकसान पर 141 रनों पर

16वां ओवर: श्रीलंका का स्कोर 132 रन

भारत की तरफ से यह ओवर रवि अश्विन ने डाला और दूसरी ही गेंद पर अश्विन को भानुका राजपक्षे ने सिक्स लगाया, ओवर में कुल 12 रन बने। भानुका राजपक्षे 17 और 10 रन और दशुन शनाका 4 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद, अश्विन ने अपने कोटे के 4 ओवर में 32 रन देकर एक विकेट निकाला10:54 PM

 

श्रीलंका को 30 गेंदों में 54 रनों की आवश्यकता, 6 विकेट शेष, मैच पहुंचा रोमांचक मोड़ पर

15वां ओवर: श्रीलंका का स्कोर 120 रन

भारत की तरफ से यह ओवर युजवेंद्र चहल ने डाला, और पहली गेंद पर खतरनाक दिख रहे, मेंडिस को 57 रनों पर आउट किया। इस विकेट के साथ ही भारत की मैच में वापसी की उम्मीद बढ़ गई है। हालांकि पांचवीं गेंद पर भानुका राजपक्षे ने सिक्स लगाया, ओवर में बने कुल 10 रन, 15 ओवर के बाद श्रीलंका 4 विकेट के नुकसान पर 120 रनों पर

14वां ओवर: अश्विन ने दिलाई भारत को तीसरी सफलता

जय हो भारत के दृष्टिकोण से काफी ज्यादा शानदार रहा पहले गेम पर चौका लगने के बाद अश्विन ने शानदार वापसी करते हुए पांचवीं गेंद पर गुनातिलका को केएल राहुल के हाथों आउट करवाया वह 1 रन बनाकर आउट हुए क्रीज पर अब बल्लेबाजी करने वालों का राज्य पक्षी आए हैं इस ओवर में कुल 5 रन बने

13वां ओवर: श्रीलंका का स्कोर 105 रन

भारत की तरफ से यह ओवर भुवनेश्वर कुमार ने डाला, चौथी गेंद पर चौका लगने के अलावा यह ओवर शानदार रहा, कुल 7 रन दिए। क्रीज पर इस समय मेंडिस 52 और धनुषका गुनातिलका 1 रन बनाकर मौजूद। भुवनेश्वर ने अभी तक 3 ओवरों में 16 रन दिए हैं

12वां ओवर: चहल ने श्रीलंका को दिया दोहरा झटका

भारत की तरफ से यह ओवर game-changing साबित हो सकता है। पहले इस ओवर में पथुम (52) को आउट किया और फिर ओवर की चौथी गेंद पर बल्लेबाजी करने आए चरित असलंका को अभी बिना खाता खोले सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच आउट कराया। इस ओवर में चहल ने 2 विकेट निकालने के अलावा मात्र 1 रन दिया, चहल ने अभी तक 3 ओवरों में 24 रन देकर दो विकेट निकाले

भारत को मिली पहली सफलता

174 रनों के बचाव में उतरी टीम इंडिया को पहला विकेट 97 रनों पर मिला, जब यूजवेंद्र चहल ने 52 रनों पर खतरनाक दिख रहे पथुम निशंका को रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराया। पथुम ने 33 गेंदों में 52 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने 4 चौके और दो सिक्स भी लगाए

श्रीलंका को 54 गेंदों में 77 रनों की आवश्यकता

11वां ओवर: श्रीलंका का स्कोर 97 रन

भारत की तरफ से यह ओवर हार्दिक पांड्या ने डाला, वह अपना तीसरा ओवर लेकर आए, पहली गेंद पर चौका लगने के बाद हार्दिक ने अच्छी वापसी की और ओवर में कुल 8 रन दिए। मेंडिस 45 और पथुम 52 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद

06 Sep, 2022 | 10:25 PM

19वां ओवर: श्रीलंका का स्कोर 167 रन

भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार ने डाला यह ओवर, भुवनेश्वर लाइन और लेंथ से भटकते हुए दिखाई दिए ओवर में 2 वाइड डाली और तीसरी और चौथी गेंद पर उन्हें चौका लगा, कुल 14 रन दिए। क्रीज पर इस समय भानुका राजपक्षे 21 और दशुन शनाका 32 रन बनाकर मौजूद

18वां ओवर: श्रीलंका का स्कोर 153 रन

भारत की तरफ से यह ओवर हार्दिक पांड्या ने डाला और काफी महंगा होगा साबित रहा। तीसरी और पांचवी गेंद पर हार्दिक को चौका और सिक्स लगा, ओवर में कुल 12 रन बने, हार्दिक ने अपने 4 ओवरों में 35 रन दिए

17वां ओवर: श्रीलंका का स्कोर 141 रन

भारत की तरफ से यह ओवर अर्शदीप सिंह ने डाला, हालांकि दूसरी गेंद पर चौका खाने के बाद ठीक-ठाक गेंदबाजी की और ओवर में कुल 9 रन दिए। 17 ओवर के बाद श्रीलंका 4 विकेट के नुकसान पर 141 रनों पर

16वां ओवर: श्रीलंका का स्कोर 132 रन

भारत की तरफ से यह ओवर रवि अश्विन ने डाला और दूसरी ही गेंद पर अश्विन को भानुका राजपक्षे ने सिक्स लगाया, ओवर में कुल 12 रन बने। भानुका राजपक्षे 17 और 10 रन और दशुन शनाका 4 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद, अश्विन ने अपने कोटे के 4 ओवर में 32 रन देकर एक विकेट निकाला10:54 PM

 

श्रीलंका को 30 गेंदों में 54 रनों की आवश्यकता, 6 विकेट शेष, मैच पहुंचा रोमांचक मोड़ पर

15वां ओवर: श्रीलंका का स्कोर 120 रन

भारत की तरफ से यह ओवर युजवेंद्र चहल ने डाला, और पहली गेंद पर खतरनाक दिख रहे, मेंडिस को 57 रनों पर आउट किया। इस विकेट के साथ ही भारत की मैच में वापसी की उम्मीद बढ़ गई है। हालांकि पांचवीं गेंद पर भानुका राजपक्षे ने सिक्स लगाया, ओवर में बने कुल 10 रन, 15 ओवर के बाद श्रीलंका 4 विकेट के नुकसान पर 120 रनों पर

14वां ओवर: अश्विन ने दिलाई भारत को तीसरी सफलता

जय हो भारत के दृष्टिकोण से काफी ज्यादा शानदार रहा पहले गेम पर चौका लगने के बाद अश्विन ने शानदार वापसी करते हुए पांचवीं गेंद पर गुनातिलका को केएल राहुल के हाथों आउट करवाया वह 1 रन बनाकर आउट हुए क्रीज पर अब बल्लेबाजी करने वालों का राज्य पक्षी आए हैं इस ओवर में कुल 5 रन बने

13वां ओवर: श्रीलंका का स्कोर 105 रन

भारत की तरफ से यह ओवर भुवनेश्वर कुमार ने डाला, चौथी गेंद पर चौका लगने के अलावा यह ओवर शानदार रहा, कुल 7 रन दिए। क्रीज पर इस समय मेंडिस 52 और धनुषका गुनातिलका 1 रन बनाकर मौजूद। भुवनेश्वर ने अभी तक 3 ओवरों में 16 रन दिए हैं

12वां ओवर: चहल ने श्रीलंका को दिया दोहरा झटका

भारत की तरफ से यह ओवर game-changing साबित हो सकता है। पहले इस ओवर में पथुम (52) को आउट किया और फिर ओवर की चौथी गेंद पर बल्लेबाजी करने आए चरित असलंका को अभी बिना खाता खोले सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच आउट कराया। इस ओवर में चहल ने 2 विकेट निकालने के अलावा मात्र 1 रन दिया, चहल ने अभी तक 3 ओवरों में 24 रन देकर दो विकेट निकाले

भारत को मिली पहली सफलता

174 रनों के बचाव में उतरी टीम इंडिया को पहला विकेट 97 रनों पर मिला, जब यूजवेंद्र चहल ने 52 रनों पर खतरनाक दिख रहे पथुम निशंका को रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराया। पथुम ने 33 गेंदों में 52 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने 4 चौके और दो सिक्स भी लगाए

श्रीलंका को 54 गेंदों में 77 रनों की आवश्यकता

06 Sep, 2022 | 10:22 PM

19वां ओवर: श्रीलंका का स्कोर 167 रन

भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार ने डाला यह ओवर, भुवनेश्वर लाइन और लेंथ से भटकते हुए दिखाई दिए ओवर में 2 वाइड डाली और तीसरी और चौथी गेंद पर उन्हें चौका लगा, कुल 14 रन दिए। क्रीज पर इस समय भानुका राजपक्षे 21 और दशुन शनाका 32 रन बनाकर मौजूद

18वां ओवर: श्रीलंका का स्कोर 153 रन

भारत की तरफ से यह ओवर हार्दिक पांड्या ने डाला और काफी महंगा होगा साबित रहा। तीसरी और पांचवी गेंद पर हार्दिक को चौका और सिक्स लगा, ओवर में कुल 12 रन बने, हार्दिक ने अपने 4 ओवरों में 35 रन दिए

17वां ओवर: श्रीलंका का स्कोर 141 रन

भारत की तरफ से यह ओवर अर्शदीप सिंह ने डाला, हालांकि दूसरी गेंद पर चौका खाने के बाद ठीक-ठाक गेंदबाजी की और ओवर में कुल 9 रन दिए। 17 ओवर के बाद श्रीलंका 4 विकेट के नुकसान पर 141 रनों पर

16वां ओवर: श्रीलंका का स्कोर 132 रन

भारत की तरफ से यह ओवर रवि अश्विन ने डाला और दूसरी ही गेंद पर अश्विन को भानुका राजपक्षे ने सिक्स लगाया, ओवर में कुल 12 रन बने। भानुका राजपक्षे 17 और 10 रन और दशुन शनाका 4 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद, अश्विन ने अपने कोटे के 4 ओवर में 32 रन देकर एक विकेट निकाला10:54 PM

 

श्रीलंका को 30 गेंदों में 54 रनों की आवश्यकता, 6 विकेट शेष, मैच पहुंचा रोमांचक मोड़ पर

15वां ओवर: श्रीलंका का स्कोर 120 रन

भारत की तरफ से यह ओवर युजवेंद्र चहल ने डाला, और पहली गेंद पर खतरनाक दिख रहे, मेंडिस को 57 रनों पर आउट किया। इस विकेट के साथ ही भारत की मैच में वापसी की उम्मीद बढ़ गई है। हालांकि पांचवीं गेंद पर भानुका राजपक्षे ने सिक्स लगाया, ओवर में बने कुल 10 रन, 15 ओवर के बाद श्रीलंका 4 विकेट के नुकसान पर 120 रनों पर

14वां ओवर: अश्विन ने दिलाई भारत को तीसरी सफलता

जय हो भारत के दृष्टिकोण से काफी ज्यादा शानदार रहा पहले गेम पर चौका लगने के बाद अश्विन ने शानदार वापसी करते हुए पांचवीं गेंद पर गुनातिलका को केएल राहुल के हाथों आउट करवाया वह 1 रन बनाकर आउट हुए क्रीज पर अब बल्लेबाजी करने वालों का राज्य पक्षी आए हैं इस ओवर में कुल 5 रन बने

13वां ओवर: श्रीलंका का स्कोर 105 रन

भारत की तरफ से यह ओवर भुवनेश्वर कुमार ने डाला, चौथी गेंद पर चौका लगने के अलावा यह ओवर शानदार रहा, कुल 7 रन दिए। क्रीज पर इस समय मेंडिस 52 और धनुषका गुनातिलका 1 रन बनाकर मौजूद। भुवनेश्वर ने अभी तक 3 ओवरों में 16 रन दिए हैं

12वां ओवर: चहल ने श्रीलंका को दिया दोहरा झटका

भारत की तरफ से यह ओवर game-changing साबित हो सकता है। पहले इस ओवर में पथुम (52) को आउट किया और फिर ओवर की चौथी गेंद पर बल्लेबाजी करने आए चरित असलंका को अभी बिना खाता खोले सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच आउट कराया। इस ओवर में चहल ने 2 विकेट निकालने के अलावा मात्र 1 रन दिया, चहल ने अभी तक 3 ओवरों में 24 रन देकर दो विकेट निकाले

भारत को मिली पहली सफलता

174 रनों के बचाव में उतरी टीम इंडिया को पहला विकेट 97 रनों पर मिला, जब यूजवेंद्र चहल ने 52 रनों पर खतरनाक दिख रहे पथुम निशंका को रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराया। पथुम ने 33 गेंदों में 52 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने 4 चौके और दो सिक्स भी लगाए

श्रीलंका को 54 गेंदों में 77 रनों की आवश्यकता

11वां ओवर: श्रीलंका का स्कोर 97 रन

भारत की तरफ से यह ओवर हार्दिक पांड्या ने डाला, वह अपना तीसरा ओवर लेकर आए, पहली गेंद पर चौका लगने के बाद हार्दिक ने अच्छी वापसी की और ओवर में कुल 8 रन दिए। मेंडिस 45 और पथुम 52 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद

10वां ओवर: श्रीलंका का स्कोर 89 रन

भारत की तरफ से यह ओवर रवि अश्विन ने डाला, वह अपना दूसरा ओवर लेकर आए और शानदार गेंदबाजी की। ओवर में कुल 4 रन बने, 10 ओवर के बाद श्रीलंका 89 रनों पर, पथुम 50 और मेंडिस 39 रन बनाकर मौजूद

06 Sep, 2022 | 10:19 PM

19वां ओवर: श्रीलंका का स्कोर 167 रन

भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार ने डाला यह ओवर, भुवनेश्वर लाइन और लेंथ से भटकते हुए दिखाई दिए ओवर में 2 वाइड डाली और तीसरी और चौथी गेंद पर उन्हें चौका लगा, कुल 14 रन दिए। क्रीज पर इस समय भानुका राजपक्षे 21 और दशुन शनाका 32 रन बनाकर मौजूद

18वां ओवर: श्रीलंका का स्कोर 153 रन

भारत की तरफ से यह ओवर हार्दिक पांड्या ने डाला और काफी महंगा होगा साबित रहा। तीसरी और पांचवी गेंद पर हार्दिक को चौका और सिक्स लगा, ओवर में कुल 12 रन बने, हार्दिक ने अपने 4 ओवरों में 35 रन दिए

17वां ओवर: श्रीलंका का स्कोर 141 रन

भारत की तरफ से यह ओवर अर्शदीप सिंह ने डाला, हालांकि दूसरी गेंद पर चौका खाने के बाद ठीक-ठाक गेंदबाजी की और ओवर में कुल 9 रन दिए। 17 ओवर के बाद श्रीलंका 4 विकेट के नुकसान पर 141 रनों पर

16वां ओवर: श्रीलंका का स्कोर 132 रन

भारत की तरफ से यह ओवर रवि अश्विन ने डाला और दूसरी ही गेंद पर अश्विन को भानुका राजपक्षे ने सिक्स लगाया, ओवर में कुल 12 रन बने। भानुका राजपक्षे 17 और 10 रन और दशुन शनाका 4 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद, अश्विन ने अपने कोटे के 4 ओवर में 32 रन देकर एक विकेट निकाला10:54 PM

 

श्रीलंका को 30 गेंदों में 54 रनों की आवश्यकता, 6 विकेट शेष, मैच पहुंचा रोमांचक मोड़ पर

15वां ओवर: श्रीलंका का स्कोर 120 रन

भारत की तरफ से यह ओवर युजवेंद्र चहल ने डाला, और पहली गेंद पर खतरनाक दिख रहे, मेंडिस को 57 रनों पर आउट किया। इस विकेट के साथ ही भारत की मैच में वापसी की उम्मीद बढ़ गई है। हालांकि पांचवीं गेंद पर भानुका राजपक्षे ने सिक्स लगाया, ओवर में बने कुल 10 रन, 15 ओवर के बाद श्रीलंका 4 विकेट के नुकसान पर 120 रनों पर

14वां ओवर: अश्विन ने दिलाई भारत को तीसरी सफलता

जय हो भारत के दृष्टिकोण से काफी ज्यादा शानदार रहा पहले गेम पर चौका लगने के बाद अश्विन ने शानदार वापसी करते हुए पांचवीं गेंद पर गुनातिलका को केएल राहुल के हाथों आउट करवाया वह 1 रन बनाकर आउट हुए क्रीज पर अब बल्लेबाजी करने वालों का राज्य पक्षी आए हैं इस ओवर में कुल 5 रन बने

13वां ओवर: श्रीलंका का स्कोर 105 रन

भारत की तरफ से यह ओवर भुवनेश्वर कुमार ने डाला, चौथी गेंद पर चौका लगने के अलावा यह ओवर शानदार रहा, कुल 7 रन दिए। क्रीज पर इस समय मेंडिस 52 और धनुषका गुनातिलका 1 रन बनाकर मौजूद। भुवनेश्वर ने अभी तक 3 ओवरों में 16 रन दिए हैं

12वां ओवर: चहल ने श्रीलंका को दिया दोहरा झटका

भारत की तरफ से यह ओवर game-changing साबित हो सकता है। पहले इस ओवर में पथुम (52) को आउट किया और फिर ओवर की चौथी गेंद पर बल्लेबाजी करने आए चरित असलंका को अभी बिना खाता खोले सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच आउट कराया। इस ओवर में चहल ने 2 विकेट निकालने के अलावा मात्र 1 रन दिया, चहल ने अभी तक 3 ओवरों में 24 रन देकर दो विकेट निकाले

भारत को मिली पहली सफलता

174 रनों के बचाव में उतरी टीम इंडिया को पहला विकेट 97 रनों पर मिला, जब यूजवेंद्र चहल ने 52 रनों पर खतरनाक दिख रहे पथुम निशंका को रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराया। पथुम ने 33 गेंदों में 52 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने 4 चौके और दो सिक्स भी लगाए

श्रीलंका को 54 गेंदों में 77 रनों की आवश्यकता

11वां ओवर: श्रीलंका का स्कोर 97 रन

भारत की तरफ से यह ओवर हार्दिक पांड्या ने डाला, वह अपना तीसरा ओवर लेकर आए, पहली गेंद पर चौका लगने के बाद हार्दिक ने अच्छी वापसी की और ओवर में कुल 8 रन दिए। मेंडिस 45 और पथुम 52 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद

10वां ओवर: श्रीलंका का स्कोर 89 रन

भारत की तरफ से यह ओवर रवि अश्विन ने डाला, वह अपना दूसरा ओवर लेकर आए और शानदार गेंदबाजी की। ओवर में कुल 4 रन बने, 10 ओवर के बाद श्रीलंका 89 रनों पर, पथुम 50 और मेंडिस 39 रन बनाकर मौजूद

9वां ओवर: श्रीलंका का स्कोर 85 रन

भारत की तरफ से यह ओवर यूज़वेंद्र चहल ने डाला। हालांकि 2 गेंद अच्छी डालने के बाद तीसरी गेंद पर उन्हें पथुम ने सिक्स लगाया, ओवर में बने कुल 11 रन। इसके साथ ही श्रीलंका ने एशिया कप में अब तक का अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर बना दिया है और बिना कोई विकेट गंवाए 9 ओवर में 85 रन बना लिए हैं10:19 PM

 

06 Sep, 2022 | 10:17 PM

19वां ओवर: श्रीलंका का स्कोर 167 रन

भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार ने डाला यह ओवर, भुवनेश्वर लाइन और लेंथ से भटकते हुए दिखाई दिए ओवर में 2 वाइड डाली और तीसरी और चौथी गेंद पर उन्हें चौका लगा, कुल 14 रन दिए। क्रीज पर इस समय भानुका राजपक्षे 21 और दशुन शनाका 32 रन बनाकर मौजूद

18वां ओवर: श्रीलंका का स्कोर 153 रन

भारत की तरफ से यह ओवर हार्दिक पांड्या ने डाला और काफी महंगा होगा साबित रहा। तीसरी और पांचवी गेंद पर हार्दिक को चौका और सिक्स लगा, ओवर में कुल 12 रन बने, हार्दिक ने अपने 4 ओवरों में 35 रन दिए

17वां ओवर: श्रीलंका का स्कोर 141 रन

भारत की तरफ से यह ओवर अर्शदीप सिंह ने डाला, हालांकि दूसरी गेंद पर चौका खाने के बाद ठीक-ठाक गेंदबाजी की और ओवर में कुल 9 रन दिए। 17 ओवर के बाद श्रीलंका 4 विकेट के नुकसान पर 141 रनों पर

16वां ओवर: श्रीलंका का स्कोर 132 रन

भारत की तरफ से यह ओवर रवि अश्विन ने डाला और दूसरी ही गेंद पर अश्विन को भानुका राजपक्षे ने सिक्स लगाया, ओवर में कुल 12 रन बने। भानुका राजपक्षे 17 और 10 रन और दशुन शनाका 4 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद, अश्विन ने अपने कोटे के 4 ओवर में 32 रन देकर एक विकेट निकाला10:54 PM

 

श्रीलंका को 30 गेंदों में 54 रनों की आवश्यकता, 6 विकेट शेष, मैच पहुंचा रोमांचक मोड़ पर

15वां ओवर: श्रीलंका का स्कोर 120 रन

भारत की तरफ से यह ओवर युजवेंद्र चहल ने डाला, और पहली गेंद पर खतरनाक दिख रहे, मेंडिस को 57 रनों पर आउट किया। इस विकेट के साथ ही भारत की मैच में वापसी की उम्मीद बढ़ गई है। हालांकि पांचवीं गेंद पर भानुका राजपक्षे ने सिक्स लगाया, ओवर में बने कुल 10 रन, 15 ओवर के बाद श्रीलंका 4 विकेट के नुकसान पर 120 रनों पर

14वां ओवर: अश्विन ने दिलाई भारत को तीसरी सफलता

जय हो भारत के दृष्टिकोण से काफी ज्यादा शानदार रहा पहले गेम पर चौका लगने के बाद अश्विन ने शानदार वापसी करते हुए पांचवीं गेंद पर गुनातिलका को केएल राहुल के हाथों आउट करवाया वह 1 रन बनाकर आउट हुए क्रीज पर अब बल्लेबाजी करने वालों का राज्य पक्षी आए हैं इस ओवर में कुल 5 रन बने

13वां ओवर: श्रीलंका का स्कोर 105 रन

भारत की तरफ से यह ओवर भुवनेश्वर कुमार ने डाला, चौथी गेंद पर चौका लगने के अलावा यह ओवर शानदार रहा, कुल 7 रन दिए। क्रीज पर इस समय मेंडिस 52 और धनुषका गुनातिलका 1 रन बनाकर मौजूद। भुवनेश्वर ने अभी तक 3 ओवरों में 16 रन दिए हैं

12वां ओवर: चहल ने श्रीलंका को दिया दोहरा झटका

भारत की तरफ से यह ओवर game-changing साबित हो सकता है। पहले इस ओवर में पथुम (52) को आउट किया और फिर ओवर की चौथी गेंद पर बल्लेबाजी करने आए चरित असलंका को अभी बिना खाता खोले सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच आउट कराया। इस ओवर में चहल ने 2 विकेट निकालने के अलावा मात्र 1 रन दिया, चहल ने अभी तक 3 ओवरों में 24 रन देकर दो विकेट निकाले

भारत को मिली पहली सफलता

174 रनों के बचाव में उतरी टीम इंडिया को पहला विकेट 97 रनों पर मिला, जब यूजवेंद्र चहल ने 52 रनों पर खतरनाक दिख रहे पथुम निशंका को रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराया। पथुम ने 33 गेंदों में 52 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने 4 चौके और दो सिक्स भी लगाए

श्रीलंका को 54 गेंदों में 77 रनों की आवश्यकता

11वां ओवर: श्रीलंका का स्कोर 97 रन

भारत की तरफ से यह ओवर हार्दिक पांड्या ने डाला, वह अपना तीसरा ओवर लेकर आए, पहली गेंद पर चौका लगने के बाद हार्दिक ने अच्छी वापसी की और ओवर में कुल 8 रन दिए। मेंडिस 45 और पथुम 52 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद

10वां ओवर: श्रीलंका का स्कोर 89 रन

भारत की तरफ से यह ओवर रवि अश्विन ने डाला, वह अपना दूसरा ओवर लेकर आए और शानदार गेंदबाजी की। ओवर में कुल 4 रन बने, 10 ओवर के बाद श्रीलंका 89 रनों पर, पथुम 50 और मेंडिस 39 रन बनाकर मौजूद

9वां ओवर: श्रीलंका का स्कोर 85 रन

भारत की तरफ से यह ओवर यूज़वेंद्र चहल ने डाला। हालांकि 2 गेंद अच्छी डालने के बाद तीसरी गेंद पर उन्हें पथुम ने सिक्स लगाया, ओवर में बने कुल 11 रन। इसके साथ ही श्रीलंका ने एशिया कप में अब तक का अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर बना दिया है और बिना कोई विकेट गंवाए 9 ओवर में 85 रन बना लिए हैं10:19 PM

 

8वां ओवर: श्रीलंका का स्कोर 74 रन

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने किया गेंदबाजी में परिवर्तन अनुभवी रवि आश्विन को गेंदबाजी पर लगाया गया। दूसरी ही गेंद पर मेंडिस ने अश्विन को सिक्स जड़ा, ओवर में कुल 11 रन बने। 8 ओवर के बाद श्रीलंका 74 रनों पर

7वां ओवर: श्रीलंका का स्कोर 63 रन

टीम इंडिया की तरफ से यह ओवर हार्दिक पांड्या ने डाला, ओवर में कुल 6 रन बने। पथुम 36 और मेंडिस 27 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs SL Super 4 LIVE Updates, Asia Cup 2022: श्रीलंका ने रोमांचक मुकाबले में भारत को 6 विकेट से हराया, फाइनल में बनाई जगह

ट्रेंडिंग वीडियो