रोहित शर्मा से फिर बड़ी उम्मीदें
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कप्तान रोहित शर्मा 7 मैचों तीन अर्धशतक के साथ अब तक 248 रन बना चुके हैं। रोहित शर्मा के दिल में अभी तक ये टीस है कि वह 2023 वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को चैंपियन नहीं बना सके। ऐसे में उनके पास फिर मौका है कि वह अपनी कप्तानी में भारत को आईसीसी खिताब जिता सकें। उनसे उम्मीद है कि वह फाइनल में भी बड़ी पारी खेलेंगे।
सूर्य को बिखेरनी होगी अपनी चमक
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सात मैचों में भारतीय स्टार विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने 196 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से दो अर्धशतक भी निकले हैं, ऐसे मैं आज फैंस को उनसे बड़ी उम्मीदें हैं। बुमराह फिर बरपाओ कहर
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस टी20 वर्ल्ड कप में बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूट रहे हैं। उन्होंने अभी तक 7 मैचों में महज 4 रन की इकॉनमी से 13 विकेट अपने नाम किए है। उनसे भी आज बड़ी उम्मीदें हैं।
हार्दिक पांड्या का ऑलराउंड प्रदर्शन
हार्दिक पांड्या टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के ट्रंप कार्ड साबित हुए हैं। उन्होंने 7 मैचों में जहां 8 विकेट अपने नाम किए हैं तो उन्होंने बल्ले से भी एक अर्धशतक के साथ 139 रन बनाए हैं। उम्मीद है कि वह आज बल्लेबाजी और गेंदबाजी में फिर से अहम किरदार निभाएंगे।