scriptIND vs SA: सेंचुरियन में भारत ने खेला है सिर्फ एक मुक़ाबला, उसमें क्लासेन ने उधेड़ दी थी बखिया, मिली थी शर्मनाक हार | IND vs SA 3rd T20 Match in Centurion record stats Heinrich Klaasen Suryakumar yadav India Vs South Africa head to head | Patrika News
क्रिकेट

IND vs SA: सेंचुरियन में भारत ने खेला है सिर्फ एक मुक़ाबला, उसमें क्लासेन ने उधेड़ दी थी बखिया, मिली थी शर्मनाक हार

सेंचुरियन में भारत ने दक्षिण अफ्रीका से मात्र एक मुक़ाबला खेला है। यह मैच फरवरी 2018 में खेला गया था। इस मुक़ाबले में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को छह विकेट से हरा दिया था।

नई दिल्लीNov 13, 2024 / 02:55 pm

Siddharth Rai

India vs South Africa, 3rd T20 Centurion record: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही चार मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुक़ाबला सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट्स पार्क में खेला जाएगा। इस मैच को जो भी टीम जीतेगी वह सीरीज हार से बच जाएगी। ऐसे में यह मुक़ाबला कांटे की टक्कर का होने वाला है।
सेंचुरियन में भारत ने दक्षिण अफ्रीका से मात्र एक मुक़ाबला खेला है। यह मैच फरवरी 2018 में खेला गया था। इस मुक़ाबले में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को छह विकेट से हरा दिया था। उस मैच में अफ्रीका के विकेट कीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने मार – मार के भारतीय गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी थी। क्लासेन ने 30 गेंदों पर ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए 69 रन बनाए थे। जिसके लिए उन्हें ही प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।
भारत-अफ्रीका के बीच टी20 में हेड-टु-हेड
कुल टी20 मैच: 29
भारत जीता: 16
साउथ अफ्रीका जीता: 12
बेनतीजा: 1

विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने उस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 188 रन बनाए थे। भारत के लिए मनीष पांडे ने 48 गेंदों पर 79 रनों की शानदार पारी खेली थी। उनके अलावा विकेट कीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने 28 गेंदों पर 52 रन का योदगान दिया था।
अफ्रीका में भारतीय टीम का टी20 रिकॉर्ड
कुल टी20 मैच: 17
जीते: 11
हारे: 5
बेनतीजा: 1

जवाब में दक्षिण अफ्रीकी की टीम ने 18.4 ओवर में ही 4 विकेट गंवाकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया था। अफ्रीका के लिए क्लासेन के अलावा कप्तान जेपी डुमिनी ने 64 रन बनाए थे। हालांकि उस सीरीज के ज़्यादातर खिलाड़ी अब रिटायर हो चुके हैं। लेकिन तीन खिलाड़ी क्लासेन, डेविड मिलर और रीजा हेंड्रिक्स अब भी टीम का हिस्सा हैं। ऐसे में इस मैदान पर अफ्रीका एक बार फिर भारी पड़ सकता है।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs SA: सेंचुरियन में भारत ने खेला है सिर्फ एक मुक़ाबला, उसमें क्लासेन ने उधेड़ दी थी बखिया, मिली थी शर्मनाक हार

ट्रेंडिंग वीडियो