पाकिस्तान के कप्तान फहीम असरफ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टीम इंडिया की पारी की शुरुआत करने उतरे रॉबिन उथप्पा और भारत चिपली ने गदर मचाया लेकिन उथप्पा के आउट होने के बाद केदार जाधव मनोज तिवारी कुछ खास नहीं कर सके, जिसकी बदौलत टीम इंडिया की रनगति धीमी हो गई। हालांकि दूसरी ओर भरत चिपली ने 16 गेंदों में 53 रन कूट दिए, जिसमें 4 छक्के और 6 चौके शामिल थे। इस टूर्नामेंट का नियम है कि कोई भी बल्लेबाज लगातार 31 या कुल 50 रन के पार पहुंच जाता है तो उसे रिटायर्ड होना पड़ेगा। भारत ने 6 ओवर में 2 विकेट गंवाकर 119 रन बनाए।
पाकिस्तान ने खू उड़ाए छक्के-चौके
120 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत धमाकेदार रही और स्टुअर्ट बिन्नी पहले ही ओवर में 21 रन खा गए। दूसरे ओवर में आसिफ अली ने केदार जाधव को 3 छक्के और एक चौका मारा और ओवर से कुल 23 रन बटोर लिए। तीसरे ओवर में शहबाज नदीम ने 24 रन लुटाए और 3 ओवर में पाकिस्तान ने 68 रन बना लिए। मनोज तिवारी ने चौथे ओवर में 20 रन दिए तो 5वें ओवर में शाहबाज नदीम ने 33 रन लुटा दिए और इसी ओवर में मैच खत्म हो गया। टीम इंडिया का अगला मुकाबला यूएई से होगा, जो कल खेला जाएगा।