बता दें कि भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को इस सीरीज के पहले मैच में मौका मिला था। सैमसन ने उस मैच में 38 गेंद पर 36 रन की पारी खेली थी, लेकिन दूसरे और तीसरे वनडे की प्लेइंग इलेवन से उन्हें बाहर कर दिया गया। इतना ही नहीं वनडे सीरीज से पहले टी20 सीरीज में भी दूसरे और तीसरे मैच में नहीं खिलाया गया था। संजू सैमसन ने भारत के लिए 11 मैचों की 10 पारी में 66 की एवरेज से 330 रन बनाए हैं। इनमें उनकेे दो अर्धशतक भी शामिल हैं। सैमसन का वनडे में बेस्ट स्कोर 86 रन नाबाद रहा है।
यह भी पढ़े – अर्शदीप सिंह ने बताया तीसरे वनडे के लिए टीम इंडिया का प्लान
ऋषभ पंत का फ्लॉप शो जारी
आज तीसरे मैच में भारत की सलामी बल्लेबाजों के पवेलियन लौटने पर ऋषभ पंत ने श्रेयस अय्यर के साथ पारी को संभालने का प्रयास किया, लेकिन इस मैच में भी पंत को भाग्य का साथ नहीं मिल सका। ऋषभ पंत 16 गेंदों पर महज 10 रन बनाकर आउट हो गए। पंत को डेरिल मिशेल ने ग्लेन फिलिप्स के हाथों में कैच कराया। पंत उस समय आउट हुए जब टीम को उनसे अच्छी पारी की उम्मीद और जरूरत थी।
यह भी पढ़े – सुंदर के अर्धशतक की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड के सामने रखा 220 रन का लक्ष्य