scriptIND vs NZ: न्यूजीलैंड की टीम 402 पर ऑलआउट हुई, भारत पर बनाई 356 रनों की लीड, रचिन रवींद्र ने ठोके 134 रन | IND vs NZ: Rachin Ravindra century helped New zealand to take 354 runs lead against India in Bengaluru | Patrika News
क्रिकेट

IND vs NZ: न्यूजीलैंड की टीम 402 पर ऑलआउट हुई, भारत पर बनाई 356 रनों की लीड, रचिन रवींद्र ने ठोके 134 रन

भारत को मात्र 46 रन पर ऑलआउट करने के बाद पहली पारी में न्यूजीलैंड की टीम 402 रन पर ढेर हो गई है। इस आधार पर कीवी टीम ने टीम इंडिया पर 356 रनों की बढ़त बना ली है।

नई दिल्लीOct 18, 2024 / 02:39 pm

Siddharth Rai

New Zealand 1st Innings Update: युवा स्टार बल्लेबाज रचिन रवींद्र के बेहतरीन शतक की मदद से न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 402 रनों का स्कोर बनाया है। रवींद्र ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और 157 गेंदों पर चार छक्के और 13 चौके की मदद से 134 रन बनाए। भारत अपनी पहली पारी में 46 रन पर ढेर हो गया था। ऐसे में कीवी टीम को 356 रनों की बढ़त मिली है। यहां से भारतीय टीम का जीतना लगभग नमुमकिन है।
न्यूजीलैंड ने शुक्रवार को तीन विकेट पर 180 रन से आगे खेलना शुरू किया और 222 रन जोड़ने में बाकी बचे सात विकेट गंवाए। टीम को पहला झटका डेरिल मिचेल के रूप में लगा था। वे 18 के निजी स्कोर पर मोहम्मद सिराज की गेंद पर गली में खड़े यशस्वी जायसवाल को कैच थमा बैठे। इसके बाद आए टॉम ब्लंडेल को जसप्रीत बुमराह ने पैर नहीं जमाने दिए और पांच के स्कोर पर ही उन्हें स्लिप में कैच कराया।
न्यूजीलैंड को 223 के स्कोर पर छठा झटका लगा। रवींद्र जडेजा ने ग्लेन फिलिप्स को क्लीन बोल्ड किया। वह 14 रन बना सके। 233 के स्कोर पर न्यूजीलैंड को सातवां झटका लगा। रवींद्र जडेजा ने मैट हेनरी को क्लीन बोल्ड किया। वह आठ रन बना सके। आउट होने से पहले हेनरी ने जडेजा की लगातार दो गेंदों पर दो चौके लगाए थे। इसके बाद तीसरी गेंद पर जडेजा ने उनसे बदला लेते हुए बोल्ड किया।
सात विकेट गिरने के बाद रविंद्र को केवल साथ की जरूरत थी और टिम साउथी ने बखूबी उनका साथ निभाया। इन दोनों ने जबरदस्त शतकीय साझेदारी की और आठवे विकेट के लिए 137 रन जोड़े। दोनों ने तेजी से रन बनाए और भारतीय गेंदबाजों को जमकर धोया। लंच के बाद भारत ने कीवियों को आठवां झटका दे दिया है। सिराज ने टिम साउदी को अपना शिकार बनाया। वह 65 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
इसके बाद रचिन एजाज पटेल के साथ मिलकर कीवी को मजबूत स्कोर तक पहुंचाने की कोशिश की। लेकिन एजाज ज्यादा देर तक नहीं टिक पाये और कुलदीप यादव की गेंद पर एलबीडबल्यू आउट हो गए। इसके बाद रवींद्र ने लंबे लंबे शॉट लगाने शुरू किए। वह आखिरी विकेट के रूप में आउट हुए। उन्हें कुलदीप यादव ने सब्स्टिट्यूट विकेटकीपर ध्रुव जुरेल के हाथों कैच कराया। भारत की ओर से कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा ने तीन-तीन विकेट लिए। वहीं, मोहम्मद सिराज को दो विकेट मिले। जसप्रीत बुमराह और आर अश्विन ने एक-एक विकेट लिया।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs NZ: न्यूजीलैंड की टीम 402 पर ऑलआउट हुई, भारत पर बनाई 356 रनों की लीड, रचिन रवींद्र ने ठोके 134 रन

ट्रेंडिंग वीडियो