scriptIND vs NZ: 462 रनों पर सिमट गई भारतीय टीम, न्यूजीलैंड को दिया 107 रन का लक्ष्य, तेज बारिश के कारण रुका मैच | Patrika News
क्रिकेट

IND vs NZ: 462 रनों पर सिमट गई भारतीय टीम, न्यूजीलैंड को दिया 107 रन का लक्ष्य, तेज बारिश के कारण रुका मैच

दूसरी पारी में भारतीय टीम 462 रनों पर सिमट गई। सरफराज 150 और ऋषभ पंत 99 रन बनाकर आउट हुए। इस तरह मेजबानों ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 106 रनों की बढ़त बनाई और लक्ष्य 107 रन का दिया।

नई दिल्लीOct 19, 2024 / 05:10 pm

Siddharth Rai

India vs New Zealand, 1st Test 2nd Innings: भारत और न्यूजीलैंड के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन दूसरी पारी में भारतीय टीम 462 रनों पर सिमट गई। पहली पारी में मिली लीड के आधार पर न्यूजीलैंड को मात्र 107 रनों का लक्ष्य मिला है। जिसे वह आसानी से पा सकता है। हालांकि जैसे ही भारत की पारी का अंत हुआ बेंगलुरु में फिर से तेज बारिश होने लगी और मैच रोक दिया गया है। कवर्स भी मैदान पर आ गए हैं और तेज हवाएं चल रही हैं।
भारत ने आज चौथे दिन की शुरुआत आक्रामक अंदाज़ में की। युवा बल्लेबाज सरफराज खान और विकेट कीपर ऋषभ पंत ने तेज से बल्लेबाजी करते हुए चौथे विकेट के लिए 177 रनों की साझेदारी की। इस दौरान पंत ने 99 और सरफराज ने 150 रनों की पारी खेली।
पहले सत्र में भारत ने कोई विकेट नहीं गंवाया। हालांकि, दूसरे सत्र गेंद बदलते ही भारतीय बल्लेबाजी क्रम का बिखरना शुरू हो गया। केएल ने 12, जडेजा ने पांच, अश्विन ने 15, कुलदीप ने नाबाद छह रन बनाए जबकि बुमराह और सिराज खाता खोले बिना आउट हुए। कीवियों के लिए हेनरी और रुर्के ने तीन-तीन विकेट चटकाए जबकि एजाज को दो विकेट मिले। वहीं, साउदी और ग्लेन फिलिप्स ने एक-एक विकेट चटकाया।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs NZ: 462 रनों पर सिमट गई भारतीय टीम, न्यूजीलैंड को दिया 107 रन का लक्ष्य, तेज बारिश के कारण रुका मैच

ट्रेंडिंग वीडियो