जसप्रीत बुमराह को आराम दिए जाने और हर्षित राणा की एंट्री के साथ मोहम्मद सिराज की भी टीम में वापसी हो सकती है। ऐसे में आकाशदीप का पत्ता कटना तय है। इसके साथ ही वानखेड़े की स्पिन-फ्रेंडली पिच पर एक बार फिर से भारत तीन स्पिनरों के साथ उतरना चाहेगे। ऐसे में रोहित शर्मा और गौतम गंभीर एक बार फिर वॉशिंगटन सुंदर, आर अश्विन और रवींद्र जडेजा पर भरोसा जताएंगे।
भारत के टॉप ऑर्डर में फिर हो सकता है बदलाव
बेंगलुरू और पुणे टेस्ट में भारत का शीर्ष क्रम बेहद अस्थिर रहा है। मुंबई में होने वाले आगामी मैच में टीम मैनेजमेंट फिर से एक बदलाव कर सकता है। शुभमन गिल की जगह एक बार फिर केएल राहुल को मौका दिया जा सकता है, क्योंकि शुभमन गिल को पिछले मैच में जिन उम्मीदों से उतारा था, वह उन पर खरे नहीं उतर सके। मुंबई टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11
यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और हर्षित राणा।