ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर लगातार तीसरी टेस्ट सीरीज जीतने की कोशिशों को तहत भारतीय टीम की भारत-ए के साथ 15 से 17 नवंबर तक इंट्रा-स्क्वाड मैच खेलने की योजना थी। हालाकि भारत की ओर से कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। अब भारतीय क्रिकेट टीम उस दौरान सेंटर-विकेट पर मैच सिमुलेशन में ट्रेनिंग करेगी। भारत-ए टीम वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया-ए से चार दिवसीय अनाधिकारिक टेस्ट मैच खेल रही है।
यह भी पढ़े: IND vs NZ 3rd Test: सुंदर ने भारत को दिलाई शानदार शुरुआत, लंच तक कीवी टीम को लगे तीन झटके भारत ने बॉर्डर-गावस्कर सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई घरेलू टीम के साथ अभ्यास मैच के बजाय पर भारत-ए के साथ इंट्रा स्क्वाड मैच का विकल्प चुना था। हालाकि अब भारतीय टीम अब पहले टेस्ट मैच को लेकर तैयारियों पर ध्यान केंद्रित करेगी।
भारत को ऑस्ट्रेलिया में तीसरी टेस्ट सीरीज जीतने की उम्मीद
भारतीय टीम ने अपने पिछले दो दौरे के दौरान शानदार प्रदर्शन किया था और ऑस्ट्रेलियाई टीम को उसी के घर में मात देने में सफलता हासिल की थी। ऐसे में अब भारतीय टीम तीसरी बार टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज करने के इरादे से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी। हालाकि न्यूजीलैंड के खिलाफ हालिया निराशाजनक प्रदर्शन से भारतीय खिलाड़ियों के मनोबल पर असर पड़ा है, लेकिन अब यह देखना है कि वह इससे कैसे उबर पाते हैं। गौरतलब है कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मेजबान टीम से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया से पहला टेस्ट मैच 22 नवंबर से 26 नवंबर तक पर्थ में, दूसरा टेस्ट मैच 6 से 10 दिसंबर तक एडिलेड में, तीसरा टेस्ट मैच 14 से 18 दिसंबर तक ब्रिस्बेन में, चौथा टेस्ट 26 से 30 दिसंबर तक मेलबर्न में और 5वां टेस्ट मैच 3 से 07 जनवरी 2024 को सिडनी में खेलना है।