scriptभारत के खिलाफ मुंबई टेस्ट से पहले न्यूजीलैंड के लिए बुरी खबर, ये दिग्गज बल्लेबाज तीसरे टेस्ट से भी हुआ बाहर | IND vs NZ 3rd Test kane williamson to miss mumbai test as well | Patrika News
क्रिकेट

भारत के खिलाफ मुंबई टेस्ट से पहले न्यूजीलैंड के लिए बुरी खबर, ये दिग्गज बल्लेबाज तीसरे टेस्ट से भी हुआ बाहर

Kane Williamson to Miss Mumbai Test: केन विलियमसन को भारत के खिलाफ पहले और दूसरे टेस्‍ट से बाहर रखा गया था, लेकिन उनकी रिकवरी की गति काफी धीमी है। इसलिए अब वह भारत बनाम न्यूजीलैंड मुंबई टेस्ट भी नहीं खेलेंगे। उम्‍मीद है कि वह इस महीने के अंत में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से वापसी करेंगे।

नई दिल्लीOct 29, 2024 / 10:10 am

lokesh verma

Kane Williamson to Miss Mumbai Test
Kane Williamson to Miss Mumbai Test: भारत के खिलाफ तीन टेस्‍ट मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाने वाली न्‍यूजीलैंड की टीम के लिए बुरी खबर है। केन विलियमसन भारत बनाम न्यूजीलैंड तीसरा टेस्ट भी नहीं खेलेंगे। कीवी दिग्गज कमर की चोट से पीड़ित हैं, जिसकी वजह से वह बेंगलुरु और पुणे में पहले दो टेस्ट से बाहर रहे। उम्मीद थी कि वह 5 दिन के अंतराल में ठीक हो जाएंगे, लेकिन न्यूजीलैंड को लगता है कि उनका मुंबई में खेलना बहुत जोखिम भरा है, क्योंकि इस महीने के अंत में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है।

केन विलियमसन खिलाने का जोखिम नहीं लेना चाहता मैनेजमेंट

भारत बनाम न्‍यूजीलैंड सीरीज का आखिरी मुकाबला मुंबई में खेला जाएगा। उम्‍मीद थी कि न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान भारत के खिलाफ अहम भूमिका निभाएंगे, लेकिन उनकी अनुपस्थिति के बावजूद न्‍यूजीलैंड की टीम ने सीरीज जीत ली है। इसलिए कीवी टीम मैनेजमेंट चोट से ग्रस्त केन को आखिरी मैच में खिलाने का जोखिम नहीं लेना चाहता। 

न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने दिया अपडेट

न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने कहा है कि केन लगातार अच्छे संकेत दे रहे हैं, लेकिन वह विमान में सवार होकर हमारे साथ जुड़ने के लिए पूरी तरह तैयार नहीं हैं। बता दें कि भारत के खिलाफ तीन मैचों की टेस्‍ट सीरीज के लिए केन विलियमसन को टीम स्‍क्‍वॉड में शामिल किया गया था, लेकिन चोट के चलते वह न्‍यूजीलैंड में ही रिहैब पर हैं।
यह भी पढ़ें

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया को झटका, इस मैच विनर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास

WTC फाइनल को ध्यान में रखते हुए लिया फैसला

न्यूजीलैंड 28 नवंबर से क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल में शुरू होने वाली 3 मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड की मेजबानी करने के लिए तैयार है। कीवी टीम के पास अभी भी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में जगह बनाने का मौका है। उनके पास चल रहे 2023-25 ​​चक्र में चार टेस्ट मैच बचे हैं और फाइनल खेलने के लिए उन्हें सभी टेस्‍ट जीतने की जरूरत है।

Hindi News / Sports / Cricket News / भारत के खिलाफ मुंबई टेस्ट से पहले न्यूजीलैंड के लिए बुरी खबर, ये दिग्गज बल्लेबाज तीसरे टेस्ट से भी हुआ बाहर

ट्रेंडिंग वीडियो