scriptIND vs NZ 1st Test: बेंगलुरु में लगातार हो रही है झमाझम बारिश, रद्द हुआ मैच को WTC के फाइनल पर क्या पड़ेगा असर? | ind vs nz 1st test weather update bengaluru weather forecast know what happened for wtc final if match gone washed out | Patrika News
क्रिकेट

IND vs NZ 1st Test: बेंगलुरु में लगातार हो रही है झमाझम बारिश, रद्द हुआ मैच को WTC के फाइनल पर क्या पड़ेगा असर?

IND vs NZ 1st Test, Bengaluru Weather Update: बांग्लादेश के ख़िलाफ़ 2-0 से टेस्ट सीरीज़ जीतने के बाद अब भारत की नज़र न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ होने वाली टेस्ट सीरीज़ पर है, जिसका पहला टेस्ट बुधवार से बेंगलुरु में खेला जाएगा।

नई दिल्लीOct 15, 2024 / 05:16 pm

Vivek Kumar Singh

Bengaluru Weather Report
IND vs NZ 1st Test, Bengaluru Weather Update: बांग्लादेश के ख़िलाफ़ 2-0 से टेस्ट सीरीज़ जीतने के बाद अब भारत की नज़र न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ होने वाली टेस्ट सीरीज़ पर है, जिसका पहला टेस्ट बुधवार से बेंगलुरु में खेला जाएगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नज़रिए से भारत के लिए यह टेस्ट सीरीज़ काफ़ी अहम है। अगर भारत इस सीरीज़ को 3-0 से जीतने में सफल होता है तो उन्हें डब्लूटीसी के फ़ाइनल में पहुंचने में काफ़ी आसानी होगी। वहीं न्यूज़ीलैंड की टीम की बात करें तो उनका अब तक का एशिया दौरा अच्छा नहीं गया है। श्रीलंका के ख़िलाफ़ खेली गयी टेस्ट सीरीज़ में उन्हें 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन बेंगलुरु में वे एक मज़बूत वापसी करने का प्रयास करेंगे और उनकी टीम इस चीज़ में माहिर भी है।
IND vs NZ 1st Test Bengaluru Weather
इस मैच के दौरान बारिश होने की काफ़ी संभावना है। बारिश के कारण मंगलवार को भारत का अभ्यास सत्र भी रद्द हो गया। पिच को पिछले कई दिनों से ढक कर रखा गया है। अगर मौसम का यही हाल बना रहता है और बादल छाए हुए रहते हैं तो मैच के होने के बावजूद भी यहां स्पिनरों को उस तरह की मदद नहीं मिल पाएगी, जिसकी उम्मीद अक्सर भारतीय पिचों पर की जाती है। इसके अलावा ऐसे कंडीशन में तेज़ गेंदबाज़ों को मदद मिल सकती है। हालांकि एक बात यह भी है कि भारत की एक नज़र बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी पर है और ऐसे में उनके गेंदबाज़ों को तैयारी के लिए अच्छा मौक़ा मिल सकता है।

क्या होगा अगर पहला टेस्ट हो गया ड्रॉ?

बेंगलुरु का मौसम भारतीय टीम को परेशान कर सकता है। अगर बारिश की वजह से मैच रद्द होता है तो टीम इंडिया को 6 अंकों का नुकसान हो जाएगा और दोनों टीमों को 6-6 अंक मिल जाएंगे। ऐसे में फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जो हमने 5-0 से हारने के बाद भी WTC Final खेलने के बात कही थी वह बदल जाएगा। ऑस्ट्रेलिया से 5-0 से हारने के बाद भारतीय टीम तभी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल खेलेगी, जब वे न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-0 से जीत हासिल कर लेंगे। लेकिन मैच ड्रॉ होता है तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ या तो 2 मैच ड्रॉ करने होंगे या एक मैच कम से कम जीतना होगा।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs NZ 1st Test: बेंगलुरु में लगातार हो रही है झमाझम बारिश, रद्द हुआ मैच को WTC के फाइनल पर क्या पड़ेगा असर?

ट्रेंडिंग वीडियो