scriptIND vs ENG T20 Head To Head: इंग्लैंड को टी20 में कितनी बार हरा चुकी है टीम इंडिया, जानें किसका पलड़ा भारी | ind vs eng t20 head to head how many times team india have beaten england in t20 internationals | Patrika News
क्रिकेट

IND vs ENG T20 Head To Head: इंग्लैंड को टी20 में कितनी बार हरा चुकी है टीम इंडिया, जानें किसका पलड़ा भारी

IND vs ENG T20 Head To Head: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले 5 टी20 मैचों की सीरीज की शुरुआत 22 जनवरी से होगी। इस सीरीज के लिए दोनों बोर्ड्स ने टीम का ऐलान कर दिया है जोस बटलर इंग्लैंड की टीम का कमान संभालेंगे तो सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे। […]

नई दिल्लीJan 13, 2025 / 04:27 pm

Vivek Kumar Singh

india vs england head to head t20
IND vs ENG T20 Head To Head: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले 5 टी20 मैचों की सीरीज की शुरुआत 22 जनवरी से होगी। इस सीरीज के लिए दोनों बोर्ड्स ने टीम का ऐलान कर दिया है जोस बटलर इंग्लैंड की टीम का कमान संभालेंगे तो सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे। टी20 क्रिकेट इतिहास में दूसरी बार दोनों टीमें 5 टी20 मैचों की सीरीज खेल रही हैं। इससे पहले 2 और 3 मैचों की 5 सीरीज खेली जा चुकी है। दोनों टीमें पहली बार आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्डकप 2007 में आमने सामने हुई थीं। उसके बाद से अब तक 24 मुकाबले खेले जा चुके हैं। चलिए जानते हैं किस टीम का पलड़ा ज्यादा भारी है।

संबंधित खबरें

IND vs ENG T20 Head To Head में भारत आगे

इंग्लैंड और भारत के बीच हमेशा कांटे के मुकाबले होते रहे हैं। 2007 टी20 वर्ल्डकप के सुपर 4 में जब दोनों टीमें आमने सामने हुई थीं तब भी कांटे की भिड़ंत देखने को मिली थी। उसी मुकाबले में युवराज सिंह स्टुअर्ट ब्रॉड की 6 गेंदों पर 6 छक्के मारकर इतिहास रच दिया था। उस मैच में उनके द्वारा बनाया गया 12 गेंदों में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड आज तक इंटरक्रिकेट में नहीं टूट पाया है। उस वर्ल्डकप के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता। दोनों टीमें अब तक 2-2 बार टी20 वर्ल्डकप का खिताब जीत चुकी हैं।
इंग्लैंड ने 2010 में पहली खिताब जीता और 2022 में दूसरा खिताब जीता तो भारत ने 2007 में पहली और 2024 में दूसरा खिताब अपने नाम किया। दोनों टीमें जब आमने सामने होंगी तो फिर से कई रिकॉर्ड टूट या बन सकते हैं। दोनों टीमों के बीच अब तक 24 मुकाबले खेले गए हैं और 13 में भारतीय टीम ने बाजी मारी है। 11 बार टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है। द्वीपक्षीय मुकाबले में जब दोनों टीमें पहली बार टी20 मुकाबले के लिए मैदान पर उतरीं, तो बाजी अंग्रेजों ने मारी। द्वीपक्षीय मुकाबलों में भारत को इंग्लैंड के खिलाफ पहली जीत 20 दिसंबर 2012 को मिली।

2016 से भारत सीरीज में अजेय

आईसीसी इवेंट को छोड़ दें तो दोनों टीमें 19 बार आपस में भिड़ चुकी हैं और यहां भी भारतीय टीम का पहला भारी है। इंग्लैंड ने 9 मैच जीते हैं तो भारत ने 10 बार अंग्रेजों को हराया है। घर में भारत ने इंग्लैंड को 6 बार हराया है तो 5 बार अंग्रेजों ने जीत हासिल की है। सबसे खास बात ये है कि भारत ने 2016 के बाद से अंग्रेजों के खिलाफ कोई भी टी20 सीरीज नहीं गंवाया है। आखिरी बार जब दोनों टीमें 5 मैचों की टी20 सीरीज में आमने सामने हुई थीं तो भारत ने 3-2 से अपने नाम कर लिया था। कागज पर दोनों टीमों में ज्यादा फर्क नहीं नजर आता और उसी को देखते हुए उम्मीद की जा सकती है कि यह 5 मैचों की सीरीज काफी रोमांचक होगी।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs ENG T20 Head To Head: इंग्लैंड को टी20 में कितनी बार हरा चुकी है टीम इंडिया, जानें किसका पलड़ा भारी

ट्रेंडिंग वीडियो