scriptIND vs ENG, 3rd T-20: खराब प्रदर्शन के चलते ये तीन खिलाड़ी हो सकते हैं प्लेइंग इलेवन से बाहर | IND vs ENG 3rd T-20 suryakumar yadav may replace virat kohli and other two may axed | Patrika News
क्रिकेट

IND vs ENG, 3rd T-20: खराब प्रदर्शन के चलते ये तीन खिलाड़ी हो सकते हैं प्लेइंग इलेवन से बाहर

भारत बनाम इंग्लैंड: भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला दोनों टीमों के बीच ट्रेंट ब्रिज नॉटिंघम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में भारतीय टीम की तरफ से तीन खिलाड़ी शायद ही खेलते हुए नजर आए, दूसरे मुकाबले के प्रदर्शन के आधार पर टीम मैनेजमेंट इन खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा सकता है

Jul 10, 2022 / 03:53 pm

Mohit Kumar

rohit_sharma_t20_india.png

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी20 मुक़ाबला एजबेस्टन में खेला जाएगा ।

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा T20 मुकाबला आज शाम 7 बजे खेला जाएगा। यह सीरीज का आखिरी मुकाबला हुआ जो शाम को ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम में शुरू होगा। इस मुकाबले में भारतीय टीम मैनेजमेंट तीन चेंज कर सकती है जिसकी वजह से कुछ खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन से बाहर होना पड़ सकता है। यह बदलाव दूसरे टी-20 मुकाबले के आधार पर किया जा सकता है क्योंकि कुछ खिलाड़ियों ने उस मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था। इस वजह से भारतीय टीम मैनेजमेंट इन खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दे दिखा सकती है तो कौन है यह खिलाड़ी आइए आपको बताते हैं
1) विराट कोहली

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली की मौजूदा फॉर्म उनके साथ नहीं है। हालांकि आंकड़े जरूर उनके अच्छे प्रदर्शन की गवाही देते हैं लेकिन दूसरे टी-20 मुकाबले में विराट कोहली कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। इस वजह से भारतीय टीम मैनेजमेंट उन्हें तीसरे मुकाबले से बाहर का रास्ता दिखा सकती है। पहले मुकाबले में वह मात्र 1 रन बनाकर आउट हो गए थे।

यह भी पढ़ें

Malaysia Masters: सेमीफाइनल में एचएस प्रणय हारे, भारत का अभियान हुआ खत्म



2) सूर्यकुमार यादव

मिडल ऑर्डर पर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव भी तीसरे टी-20 मुकाबले से बाहर हो सकते हैं। हालांकि उनमे प्रतिभा की कोई कमी नहीं है लेकिन टीम मैनेजमेंट यादव की जगह श्रेयस अय्यर को मौका दे सकता है, क्योंकि यह सीरीज T20 वर्ल्ड कप 2022 को लेकर भी काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है। इस वजह से श्रेयस अय्यर को आज के मैच में मौका मिल सकता है।
3) दिनेश कार्तिक

विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को भारतीय टीम में फिनिशर के तौर पर शामिल किया गया था। जैसा कि उन्होंने आईपीएल 2022 में प्रदर्शन किया था। हाल में ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे मुकाबले में वह मैच फिनिश नहीं कर पाए, उन्होंने मात्र 12 रन 17 गेंदों में बनाए। कार्तिक की जगह टीम मैनेजमेंट ईशान किशन को मौका दे सकता है जो अच्छी लय में भी नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें

जब मुरली विजय को हो गया था दिनेश कार्तिक की पत्नी निकिता वंजारा से प्यार, तबाह हो गई थी कार्तिक की वैवाहिक जिंदगी

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs ENG, 3rd T-20: खराब प्रदर्शन के चलते ये तीन खिलाड़ी हो सकते हैं प्लेइंग इलेवन से बाहर

ट्रेंडिंग वीडियो