scriptIND vs ENG 1st T20: भारत के खिलाफ पहले टी20 के लिए इंग्‍लैंड की प्‍लेइंग 11 का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह | IND vs ENG 1st T20 england playing xi announce against India for t20 opener | Patrika News
क्रिकेट

IND vs ENG 1st T20: भारत के खिलाफ पहले टी20 के लिए इंग्‍लैंड की प्‍लेइंग 11 का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह

England Playing XI Announce: भारत के खिलाफ 22 जनवरी को कोलकाता में खेले जाने वाले पहले टी20 के लिए इंग्‍लैंड ने अपनी प्‍लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। इस मैच में फिल सॉल्ट विकेटकीपिंग के साथ बेन डकेट संग ओपनिंग करते नजर आएंगे।

नई दिल्लीJan 21, 2025 / 03:27 pm

lokesh verma

IND vs ENG 1st T20 england playing xi announce
England Playing XI against India 1st T20: भारत के खिलाफ 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के पहले मैच के लिए इंग्‍लैंड ने हमेशा की तरह एक दिन पहले अपनी प्‍लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। ये मुकाबला बुधवार 22 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्‍टेडियम में खेला जाएगा। फिल सॉल्ट इस मुकाबले में विकेटकीपिंग की जिम्‍मेदारी संभालेंगे और बेन डकेट के साथ बतौर सलामी बल्‍लेबाज उतरेंगे। वहीं, कप्तान जोस बटलर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। वहीं, पेस अटैक की कमान तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड के हाथों में होगी।

संबंधित खबरें

भारत के खिलाफ पहले टी20 मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

बेन डकेट, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर) जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद और मार्क वुड।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs ENG 1st T20: भारत के खिलाफ पहले टी20 के लिए इंग्‍लैंड की प्‍लेइंग 11 का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह

ट्रेंडिंग वीडियो