क्रिकेट

IND vs BAN: पहले वनडे में क्या बारिश डालेगी बाधा, पढ़ें ढाका की मौसम और पिच रिपोर्ट

Dhaka Weather and Pitch Report : भारत और बांग्लादेश के बीच पहला वनडे मुकाबला भारतीय समयानुसार, सुबह 11.30 बजे से रविवार को ढाका के शेर-ए-बांग्ला राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस मुकाबले के लिए खूब तैयारी कर रही हैं। ऐसे में क्रिकेट फैंस के मन में बस यही सवाल होगा कि मैच के दौरान ढाका में मौसम का हाल कैसा रहेगा और पिच कैसा व्यवहार करेगी? तो आइये आपको बताते हैं पिच के साथ मौसम का हाल।

Dec 03, 2022 / 01:09 pm

lokesh verma

पहले वनडे में क्या बारिश डालेगी बाधा, पढ़ें ढाका की मौसम और पिच रिपोर्ट।

India vs Bangladesh 1st ODI Weather Report : भारत और बांग्लादेश के बीच कल 4 दिसंबर से तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज शुरू हो रही है। भारतीय टीम ने पहले वनडे से पूर्व नेट पर जमकर पसीना बहाया है। टीम इंडिया इस सीरीज में क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगी। न्यूजीलैंड के दौरे पर आराम कर रहे कप्तान रोहित शर्मा समेत सभी सीनियर खिलाड़ी बांग्लादेश के खिलाफ मैच खेलते नजर आएंगे। भारत और बांग्लादेश के बीच पहला वनडे मुकाबला भारतीय समयानुसार, सुबह 11.30 बजे से रविवार को ढाका के शेर-ए-बांग्ला राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस मुकाबले के लिए खूब तैयारी कर रही हैं। ऐसे में क्रिकेट फैंस के मन में बस यही सवाल होगा कि मैच के दौरान ढाका में मौसम का हाल कैसा रहेगा और पिच कैसा व्यवहार करेगी?
उल्लेखनीय है कि न्यूजीलैंड के दौरे बारिश के चलते 2 टी20 और 2 वनडे मुकाबले धुल गए थे। ऐसे में अब सबकी नजर बांग्लादेश के मौसम पर है। अगर बांग्लादेश के दौरे पर भी बारिश ने खलल डाली तो क्रिकेटरों के साथ फैंस को भी निराशा होगी। इस मैच से पहले मौसम विभाग ने क्रिकेट के फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है। मौसम विभाग के मुताबिक, ढाका में मैच के दौरान बारिश होने की बिलकुल भी संभावना नहीं है। रविवार को ढाका का तापमान 29 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है। इसके तरह फैंस को एक शानदार मुकाबला देखने को मिलेगा।

ओस निभा सकती है महत्वपूर्ण भूमिका

क्रिकेट के जानकारों की मानें तो ढाका के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी है। हालांकि मैच के दौरान दूसरी पारी में ओस महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। इसलिए मैच में टॉस की बड़ी भूमिका होगी। इस ग्राउंड में टॉस जीतकर कोई भी टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी। ऐसे में देखने वाली बात ये होगी कि टॉस कौन सी टीम जीतती है।

यह भी पढ़े – ब्रेट ली ने की भविष्यवाणी, टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जिताएगा ये खिलाड़ी

भारतीय टीम स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रजत पाटीदार, इशान किशन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर, इमरान मलिक मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर और यश दयाल।

बांग्लादेश टीम स्क्वाड

लिटन दास (कप्तान), नजमुल हुसैन, यासिर अली, महमुद्दुलाह रियाद, आसिफ हुसैन, इबादत हुसैन, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, मेहंदी हसन, शाकिब अल हसन, अनामुल हक (विकेटकीपर), मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), नुरुल हसन (विकेटकीपर), नासम अहमद और शरीफुल इस्लाम।

यह भी पढ़े – विश्व कप में 10 महीने शेष, देखें टीम इंडिया का अब से लेकर वर्ल्ड कप तक का पूरा शेड्यूल

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs BAN: पहले वनडे में क्या बारिश डालेगी बाधा, पढ़ें ढाका की मौसम और पिच रिपोर्ट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.