रोहित फिर बड़ी पारी से चूके
इससे पहले बांग्लादेश के कप्तान नजमुल शातों ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टीम इंडिया की शुरुआत तो धमाकेदार रही लेकिन कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर ज्यादा देर नहीं टिकट सके और 11 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हो गए। टीम इंडिया की पारी की शुरुआत करने आए विराट कोहली और रोहित शर्मा सिर्फ 39 रन ही जोड़ सके। इसके बाद रोहित शर्मा आउट हुए तो कोहली और ऋषभ पंत ने मोर्चा संभाला। 9वें ओवर की पहली गेंद पर विराट ने आगे बढ़कर छक्का लगाने की कोशिश की लेकिन तंजिम हसन की गेंद सीधी रही और विकेटों को उड़ा गई।
दूसरी गेंद पर सूर्या लौटे पवेलियन
इसके बाद सूर्यकुमार यादव क्रीज पर आए और उन्होंने पहली गेंद को हवा में उड़ा दिया। बांग्लादेश का फील्डर बाउंड्री लाइन पर मौजूद था लेकिन गेंद उससे दूर जाकर गिरी। हालांकि सूर्या अगली गेंद पर अचानक मिली उछाल को भांप नहीं पाए और विकेटकीपर को अपना कैच थमाकर पवेलियन लौट गए। 11वें ओवर में ऋषभ पंत ने 2 चौके और एक छक्का लगाया। अगले ओवर में फिर एक छक्का और एक चौका जड़ दिया लेकिन वह रिवर्स खेलने की कोशिश में तंजिम को कैच दे बैठे।
दुबे ने फिर निभाई बेहतरीन साझेदारी
इसके बाद हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे ने टीम इंडिया को 150 के पार पहुंचाया। पंड्या ने आते ही आक्रामक रुख अपनाया और बाद में दुबे ने भी अपना तेवर बदला और 3 छक्के लगाए लेकिन 24 गेंदों में 34 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि पंड्या का आक्रामक अंदाज जारी रहा और उन्होंने पारी की आखिरी गेंद पर चौका लगाकर अपना अर्धशतक तो पूरा किया ही साथ ही टीम इंडिया को बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया। उन्होंने अपनी पारी में 27 गेंदों का सामना किया, जिसमें 3 छक्के और 4 चौके शामिल थे। अक्षर पटेल 5 गेंदों में 3 रन बनाकर नाबाद रहे।