चौथे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी में 26 रन बना लिए थे। दूसरी पारी में बांग्लादेश ने भी 2 विकेट गंवा दिए हैं। भारतीय बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में आक्रमक रुख अपनाया और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को छोड़कर सभी प्रमुख बल्लेबाजों को स्ट्राइक रेट 100 के ऊपर रहा। इस दौरान केएल राहुल ने 150 के अधिक की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और 43 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 68 रन बनाकर आउट हुए। यशस्वी जायसवाल ने भी 51 गेंदों का सामना किया और 12 चौके-2 छक्कों की मदद से 72 रन बनाए।
भारत ने कुल 34.4 ओवर की बल्लेबाजी की
रोहित ने पारी घोषित करने का फैसला इसलिए लिया ताकी वे बांग्लादेश को दूसरी पारी में कम से कम स्कोर पर आउट कर मैच जीत सकें। भारत ने सिर्फ इस
क्रिकेट मैच में अब तक 34.4 ओवर की बल्लेबाजी की है तो बांग्लादेश 84.2 ओवर बल्लेबाजी करने के बावजूद इतने रन नहीं बना सका है और 12 विकेट अलग से गंवा दिए हैं। ऐसे में रोहित शर्मा एंड कंपनी अगर बांग्लादेश को 5वें दिन पहले और दूसरे सत्र में आउट कर देती है तो टीम इंडिया के बल्लेबाजी तेजी से रन बनाकर लक्ष्य हासिल करने की कोशिश कर सकते हैं।