scriptविराट कोहली ने लाइव मैच में खींची शाकिब की टांग, स्टंप माइक में कैद हुई बातचीत का वीडियो वायरल | IND vs BAN 2nd Test Highlights virat kohli pulled shakib al hasan leg in live match watch video | Patrika News
क्रिकेट

विराट कोहली ने लाइव मैच में खींची शाकिब की टांग, स्टंप माइक में कैद हुई बातचीत का वीडियो वायरल

IND vs BAN 2nd Test Highlights: भारत बनाम बांग्‍लादेश टेस्‍ट के दूसरे दिन विराट कोहली ने शाकिब अल हसन की टांग खिंचाई की। कोहली का शाकिब पर तंज स्‍टंप माइक में कैद हो गया। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

नई दिल्लीSep 21, 2024 / 09:20 am

lokesh verma

virat kohli pulled shakib al hasan leg
IND vs BAN 2nd Test Highlights: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्‍ट सीरीज पहला मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जा रहा है। दो दिन का मेच खत्‍म होने के बाद भारतीय टीम की स्थिति मजबूत है। हालांकि इस मैच में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का बल्‍ला नहीं चल सका है। दोनों पारियों में वह सिर्फ 23 रन ही बना सके हैं, लेकिन उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में विराट कोहली शाकिब अल हसन की टांग खिंचाई करते दिख रहे हैं। कोहली का शाकिब पर तंज स्‍टंप माइक में कैद हो गया। इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

मलिंगा बना हुआ है…

दरअसल, शाकिब अल हसन लगातार विराट कोहली के पैरों पर गेंदबाजी कर रहे थे। जब उनका ओवर समाप्‍त हुआ तो कोहली नॉन स्ट्राइकर पर थे। कोहली ने शाकिब से कहा कि मलिंगा बना हुआ है। यॉर्कर पर यॉर्कर फेंक रहा है। फैंस इस वीडियो को पसंद करते हुए जमकर कमेंट कर रहे हैं। चेपॉक टेस्ट की पहली पारी में कोहली 6 रन पर आउट हुए थे तो दूसरी पारी में 17 रन बनाकर आउट हुए। दूसरी पारी में कोहली अगर डीआरएस का इस्तेमाल करते तो वह आउट होने से बच सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।

देखें विराट कोहली के शाकिब अल हसन पर तंज कसने का वीडियो-

टीम इंडिया की नजर  500+ टारगेट देने पर

मैच की बात करें तो दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ 309 रनों की बढ़त बना ली है। भारतीय टीम ने दूसरी पारी में तीन विकेट के नुकसान पर 81 रन बना लिए हैं। शुभमन गिल (33*) और ऋषभ पंत (12*) क्रीज पर हैं। आज तीसरे दिन टीम इंडिया की नजरें बांग्‍लादेश को 500+ टारगेट देने पर होगी।

बांग्लादेश की पहली पारी को महज 149 रनों पर समेटा

भारतीय टीम ने पहली पारी में आर अश्विन के शतक, रवींद्र जडेजा और यशस्वी जायसवाल के अर्धशतकों के दम पर 376 रन स्‍कोर बोर्ड पर टांगे थे। इसके बाद जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी ने बांग्लादेश की पहली पारी को महज 149 रनों पर समेट दिया था। भारत को पहली पारी के आधार पर 227 रनों की बढ़त मिली थी।

Hindi News/ Sports / Cricket News / विराट कोहली ने लाइव मैच में खींची शाकिब की टांग, स्टंप माइक में कैद हुई बातचीत का वीडियो वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो