ऐसा करने वाले सिर्फ तीसरे भारतीय बल्लेबाज
दोनों क्रीज पर तब बल्लेबाजी करने आए जब भारत 144 रन पर 6 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रहा था। दोनों ने आते ही तेज तर्रार शॉट खेलना शुरू किया। अश्विन ने पहली गेंद से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। अश्विन चेन्नई के चेपॉक में लगागार दो शतक लगाने वाले सिर्फ तीसरे भारतीय बल्लेबाज हैं। इससे पहले सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर ने यह कारनामा किया था। हालांकि एक ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज भी यहां ऐसी कहानी लिख चुका है। ऐलन बॉर्डर ने यहां 4 पारियों में 2 शतक और एक अर्धशतकीय पारी खेली थी।
भारत की रही खराब शुरुआत
टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत करने उतरे कप्तान रोहित शर्मा सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद शुभमन गिल 0 रन बनाकर आउट हो गए। विराट कोहली भी 6 रन बनाकर चलते बने। ऋषभ पंत ने थोड़ी देर बल्लेबाजी की लेकिन वह भी हसन महमूद का शिकार हो गए। 96 पर पर भारतीय टीम 4 विकेट गंवा चुकी थी। चारों विकेट बांग्लादेश के महमूद ने लिए। इसके बाद केएल राहुल और जायसवाल आउट हुए तो भारत के दो टेस्ट ऑलराउंडर्स ने मोर्चा संभाला और फिर बांग्लादेशी गेंदबाजों को जमकर कूटा और नाबाद पवेलियन लौटे।