भारतीय टीम पहली बार 1947-48 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई थी। 5 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया को 4-0 से हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रलिया के खिलाफ भारत की पहली जीत 1959-60 के सीरीज में मिली थी लेकिन यह ऋंखला भारत में खेली गई थी। भारत को ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर पहली जीत के लिए लगभग 30 साल का इंतजार करना पड़ा था और 1977-78 में भारत ने 5 मैचों की सीरीज में 2 मैच जीते लेकिन 3 गंवा दिए और सीरीज हार गई। 1980-81 वाली टेस्ट सीरीज को भारत ने 1-1 से ड्रॉ किया। यह पहला मौका था, जब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज हार कर नहीं आई थी।
2018-19 में पहली बार किया ऑस्ट्रेलिया फतह
2018-19 में भारतीय टीम ने विराट कोहली की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में पहली सीरीज जीत दिलाई। भारत ने 4 मैचों की सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया। 2020-21 में जब भारत ने फिर से ऑस्ट्रेलिया को दौरा किया, तब भी इसी अंतर से सीरीज अपने नाम किया। ये सीरीज जीत पहले से ज्यादा खास रही क्योंकि इसी दौरे के पहले मैच में टीम इंडिया सिर्फ 36 रन पर ढेर हो गई थी। उसके बाद विराट एंड कंपनी ने शानदा वापसी की और 2-1 से सीरीज पर कब्जा किया।
मुश्किल है 4-0 से ऑस्ट्रेलिया में जीत
इस बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 4 मैच जीतने की दरकार है। सवाल ये है कि जो टीम आज तक एक दौरे पर 3 मैच भी नहीं जीत पाई, उससे 4 मैच जीतने की उम्मीद करना बेईमानी नहीं है। हालांकि भारत ने अपने घर पर ऑस्ट्रेलिया को कई बार 4-0 से हराया है लेकिन ऑस्ट्रेलिया में इतनी बड़ी जीत सिर्फ सपना लगता है।