फ्लॉप रोहित शर्मा खेलेंगे सिडनी टेस्ट?
सबसे पहले बात करते हैं भारतीय टीम के बल्लेबाजी क्रम की। यशस्वी जायसवाल को छोड़कर अन्य कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका है। खुद कप्तान रोहित शर्मा इस सीरीज में पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं। इसके बावजूद टीम प्रबंधन एक बार फिर उन पर भरोसा जता सकता है। उनके अलावा बॉक्सिंग डे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में शामिल केएल राहुल, विराट कोहली और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को भी सिडनी टेस्ट में खिलाया जा सकता है।26 वर्षीय युवा स्पिन ऑलराउंडर तनुष कोटियन कर सकते हैं डेब्यू
वहीं भारत के गेंदबाजी विभाग की बात करें तो इसमें बदलाव की काफी गुंजाइश नजर आ रही है। स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने बॉक्सिंग डे टेस्ट की दोनों पारियों में चार विकेट चटकाए तो वहीं वाशिंगटन सुंदर को सिर्फ एक विकेट मिला। सुंदर से दूसरी पारी में ज्यादा गेंदबाजी भी नहीं कराई गई। ऐसे में उनकी जगह 26 वर्षीय युवा स्पिन ऑलराउंडर तनुष कोटियन को डेब्यू का मौका मिल सकता है। यह भी पढ़ें