हालाकि नीतीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर की जोड़ी 2008 में सचिन तेंदुलकर और हरभजन सिंह के बीच 8वें विकेट के लिए बनीं 129 रन की सर्वोच्च साझेदारी को तोड़ने से चूक गई।
भारत 227/7 के स्कोर पर संघर्ष कर रहा था तभी नीतीश और सुंदर ने पारी को ना सिर्फ संवारा बल्कि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की उम्मीदों पर भी पानी फेरा। 8वें विकेट के तौर पर वाशिंगटन सुंदर अर्द्धशतक (50 रन) ठोक आउट हुए। उनके आउट होने के बाद जसप्रीत बुमराह भी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।
इसके बाद मोहम्मद सिराज (नाबाद 2 रन) के साथ आखिर विकेट के तौर पर मिलकर पारी को आगे बढ़ते हुए नीतीश कुमार रेड्डी ने टेस्ट करियर का पहला शतक (नाबाद 105 रन) ठोका। तीसरे दिन खेल की समाप्ति तक भारत का स्कोर 358/9 था। भारत अभी भी पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया से 116 रन पीछे है।
ऑस्ट्रेलिया में भारत के लिए 8 विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी
1) 129 – हरभजन सिंह और सचिन तेंदुलकर, 2008 2) 127 – वाशिंगटन सुंदर और नीतीश कुमार रेड्डी, 2024 3) 107 – अनिल कुंबले और हरभजन सिंह, 2008