क्रिकेट

भारत ने गंवाया जीता हुआ मैच, भारी पड़ेगी जायसवाल और सिराज की ये हरकत

IND vs AUS 4th Test Highlights: ऑस्‍ट्रेलिया ने चौथे दिन स्‍टंप तक दूसरी पारी में 9 विकेट पर 228 रन बनाए हैं। अब भारत को कम से कम 333 रन का लक्ष्‍य मिलेगा। अगर यशस्‍वी जायसवाल और मोहम्‍मद सिराज ने चार कैच नहीं छोड़े होते तो बमुश्किल भारत को करीब 250 रन का लक्ष्‍य मिलता।

नई दिल्लीDec 29, 2024 / 02:58 pm

lokesh verma

IND vs AUS 4th Test Highlights: मेलबर्न टेस्‍ट में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्‍लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 474 रन बनाए। इसके जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी में 369 रन बनाए और ऑस्‍ट्रेलिया को 105 रन की बढ़त मिली। ऑस्‍ट्रेलिया ने चौथे दिन का खेल खत्‍म होने तक अपनी दूसरी पारी में 9 विकेट पर 228 रन बनाए हैं। इसका मतलब है कि अब भारत को कम से कम 333 रन का लक्ष्‍य मिलेगा। इसके पीछे की वजह यशस्‍वी जायसवाल और मोहम्‍मद सिराज द्वारा छोड़े गए चार कैच हैं, अगर वो चारों कैच पकड़े गए होते तो भारत को लगभग 250 रन का ही लक्ष्‍य मिलता, लेकिन ऐसा हो न सका।

ऑस्ट्रेलिया रातों-रात घोषित कर सकता है पारी 

बॉक्सिंग डे टेस्ट जीतने के लिए टीम इंडिया को कम से कम 333 रन की ज़रूरत होगी। नाथन लियोन और स्कॉट बोलैंड के बीच 110 गेंदों पर 55 रनों की साझेदारी हो चुकी है। नाथन लायन 54 गेंदों पर 41 रन तो वहीं स्‍कॉट बोलैंड 65 गेंदों पर 10 रन बनाकर नाबाद हैं। अभी भी इन दोनों के बल्लेबाजी करने के कारण लक्ष्य बढ़ सकता है या फिर ऑस्ट्रेलिया रातों-रात पारी घोषित कर सकता है। अगर टीम इंडिया को सीरीज में 2-1 की बढ़त लेनी है तो उसे लक्ष्य का पीछा करना होगा। अगर ऐसा हुआ तो ये मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर सबसे सफल रन चेज होगा।

बुमराह, सिराज और आकाशदीप ने की खराब फील्डिंग

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथे टेस्ट के चौथे दिन की बात करें तो आज रविवार को 85.3 ओवर का खेल हुआ, जिसमें महज 237 रन ही बनाए गए। ऐसे में भारत के लिए अंतिम दिन 330 रन से ज़्यादा का रनचेज आसान नहीं होगा। ऑस्ट्रेलिया के 91 के स्‍कोर पर छह विकेट गिराना जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के शानदार प्रदर्शन की वजह से ही संभव हो सका। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने लगातार विकेट लेने का प्रयास किया, लेकिन अपने साथियों से मदद नहीं मिल सकी।
यह भी पढ़ें

बुमराह ने रचा इतिहास, दुनिया का चौथा सबसे तेज विकेट लेने वाला गेंदबाज बन लगाई रिकॉर्ड की झड़ी

जायसवाल ने अकेले ही टपकाए तीन कैच

अगर हम मिसफील्ड को छोड़ भी दें, तो तीसरी पारी में चार कैच छूटे। इसका मुख्य दोषी यशस्वी जायसवाल का ठहराया जाएगा। जायसवाल ने अकेले ही तीन कैच छोड़े, जिनमें से दो टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों के थे। यशस्‍वी ने लेग गली में उस्मान ख्वाजा का कैच छोड़ा। हालांकि ये इतना महंगा नहीं पड़ा, क्योंकि ख्वाजा ने सिर्फ 5 रन और बनाए। 

सबसे महंगा पड़ा लाबुशेन का कैच छोड़ना

जायसवाल का दूसरा कैच छोड़ना सबसे महंगा पड़ा। जब उन्‍होंने मार्नस लाबुशेन का कैच तब छोड़ा जब स्कोर 99/6 था। अगर वह तब आउट होते तो ऑस्ट्रेलिया 150 से ज्यादा रन नहीं बना पाता। जायसवाल ने फिर तीसरा कैच पैट कमिंस का छोड़ा। कैच छोड़ने से ठीक पहले ऋषभ पंत ने जायसवाल को नीचे झुकने के लिए कहा था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया और गेंद उनकी उंगलियों को छूते हुए उनके नीचे चली गई। 

नाथन का कैच पकड़ा होता तो बल्‍लेबाजी कर रहा होता भारत

वहीं, मोहम्‍मद सिराज ने फॉलो-थ्रू में नाथन लायन का कैच छोड़ दिया। ये मौका मुश्किल था, लेकिन इसकी वजह से टीम इंडिया को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। ये आखिरी विकेट था। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने 54 रन और बनाए और अभी भी नाथन लायन बल्लेबाजी कर रहे हैं।

#BGT2025 में अब तक

IND vs AUS 5th Test: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में रचा इतिहास, टूटा करीब 50 साल पुराना रिकॉर्ड

IND vs AUS 5th Test: ऋषभ पंत ने किया रोहित शर्मा के प्लान का खुलासा, बताया क्यों सिडनी टेस्ट से हुए बाहर

गुस्से में कोंस्टास की ओर बढ़े जसप्रीत बुमराह, फिर कोहली और भारतीय टीम ने किया कुछ ऐसा, Video हो गया वायरल

Ind vs AUS 5th Test, Day 1 Highlights: दिन के खेल की आखिरी गेंद पर आउट हुए ख्वाजा, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 9/1; भारत ने पहली पारी में बनाए 185 रन

IND vs AUS Sydney Test, Day 1: ताश के पत्तों की तरह बिखरे भारतीय बल्लेबाज, मात्र 185 पर ढेर हुई टीम, बौलेंड ने झटके चार विकेट

IND vs AUS: वनडे और टी20 के बाद टेस्ट में भी सुपर फ्लॉप यह बल्लेबाज, रोहित-कोहली के साथ क्या इनका भी कटेगा पत्ता?

India vs Australia Sydney Test, Day 1 Tea: टॉप ऑर्डर फिर फ्लॉप, चायकाल तक भारत ने बनाए 107/4, पंत और जडेजा क्रीज़ पर

IND vs AUS: रोहित को टीम से बाहर किए जाने पर टॉस के दौरान ये क्या बोल गए कप्तान बुमराह, भड़का पूर्व क्रिकेटर

सिडनी टेस्ट में बड़ा विवाद, विराट कोहली के कैच पर हुआ ड्रामा, थर्ड अंपायर के फैसले से झल्लाये स्टीव स्मिथ

IND vs AUS: फिर ऑफ स्टम्प के बाहर की गेंद पर हुए विराट कोहली, इस ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज के सामने नहीं चलता बल्ला

Hindi News / Sports / Cricket News / भारत ने गंवाया जीता हुआ मैच, भारी पड़ेगी जायसवाल और सिराज की ये हरकत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.