ऑस्ट्रेलिया रातों-रात घोषित कर सकता है पारी
बॉक्सिंग डे टेस्ट जीतने के लिए टीम इंडिया को कम से कम 333 रन की ज़रूरत होगी। नाथन लियोन और स्कॉट बोलैंड के बीच 110 गेंदों पर 55 रनों की साझेदारी हो चुकी है। नाथन लायन 54 गेंदों पर 41 रन तो वहीं स्कॉट बोलैंड 65 गेंदों पर 10 रन बनाकर नाबाद हैं। अभी भी इन दोनों के बल्लेबाजी करने के कारण लक्ष्य बढ़ सकता है या फिर ऑस्ट्रेलिया रातों-रात पारी घोषित कर सकता है। अगर टीम इंडिया को सीरीज में 2-1 की बढ़त लेनी है तो उसे लक्ष्य का पीछा करना होगा। अगर ऐसा हुआ तो ये मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर सबसे सफल रन चेज होगा।
बुमराह, सिराज और आकाशदीप ने की खराब फील्डिंग
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथे टेस्ट के चौथे दिन की बात करें तो आज रविवार को 85.3 ओवर का खेल हुआ, जिसमें महज 237 रन ही बनाए गए। ऐसे में भारत के लिए अंतिम दिन 330 रन से ज़्यादा का रनचेज आसान नहीं होगा। ऑस्ट्रेलिया के 91 के स्कोर पर छह विकेट गिराना जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के शानदार प्रदर्शन की वजह से ही संभव हो सका। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने लगातार विकेट लेने का प्रयास किया, लेकिन अपने साथियों से मदद नहीं मिल सकी। जायसवाल ने अकेले ही टपकाए तीन कैच
अगर हम मिसफील्ड को छोड़ भी दें, तो तीसरी पारी में चार कैच छूटे। इसका मुख्य दोषी यशस्वी जायसवाल का ठहराया जाएगा। जायसवाल ने अकेले ही तीन कैच छोड़े, जिनमें से दो टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों के थे। यशस्वी ने लेग गली में उस्मान ख्वाजा का कैच छोड़ा। हालांकि ये इतना महंगा नहीं पड़ा, क्योंकि ख्वाजा ने सिर्फ 5 रन और बनाए।
सबसे महंगा पड़ा लाबुशेन का कैच छोड़ना
जायसवाल का दूसरा कैच छोड़ना सबसे महंगा पड़ा। जब उन्होंने मार्नस लाबुशेन का कैच तब छोड़ा जब स्कोर 99/6 था। अगर वह तब आउट होते तो ऑस्ट्रेलिया 150 से ज्यादा रन नहीं बना पाता। जायसवाल ने फिर तीसरा कैच पैट कमिंस का छोड़ा। कैच छोड़ने से ठीक पहले ऋषभ पंत ने जायसवाल को नीचे झुकने के लिए कहा था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया और गेंद उनकी उंगलियों को छूते हुए उनके नीचे चली गई।
नाथन का कैच पकड़ा होता तो बल्लेबाजी कर रहा होता भारत
वहीं, मोहम्मद सिराज ने फॉलो-थ्रू में नाथन लायन का कैच छोड़ दिया। ये मौका मुश्किल था, लेकिन इसकी वजह से टीम इंडिया को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। ये आखिरी विकेट था। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने 54 रन और बनाए और अभी भी नाथन लायन बल्लेबाजी कर रहे हैं।